Mandsaur News: मंदसौर की यह कॉलोनी हुई वैध, 40 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में एक कॉलोनी के वेद घोषित होते ही 40 लाख रुपए से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है। जानकारी के अनुसार मंदसौर में वार्ड क्रमांक 1 की कॉलोनी को वैध करने हेतु कॉलोनी वासी पिछले काफी दिनों से मांग कर रहे थे। मंदसौर में वार्ड क्रमांक 1 की कॉलोनी रहवासियों की मांग को देखते हुए अभिषेक वैद करने की घोषणा कर दी गई है। इस कॉलोनी के वैध होते ही विकास कार्यों की भी शुरुआत हो गई है।
40 लाख रुपए की लागत से होंगे विकास कार्य
मंदसौर शहर में वार्ड क्रमांक 1 की कॉलोनी के वैध घोषित होते ही लाखों रुपए से होने वाले विकास कार्यों को भी अनुमति दे दी गई है। इस कॉलोनी में होने वाले विकास कार्यों के तहत
नाहर सैय्यद क्षेत्र की पांच गलियों में काम शुरू किया गया है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद निधि से सीसी रोड के लिए 12 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं नगर पालिका द्वारा 40 लाख से अधिक के विकास कार्य इस कॉलोनी में कराए जाएंगे।
विकास कार्य हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में यह लोग रहे शामिल
मंदसौर में वार्ड क्रमांक 1 की कॉलोनी में होने वाले विकास कार्यों हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया, गृह मंत्री कैलाश चावला और क्षेत्रीय पार्षद नम्रता प्रीतेश चावला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रमके दौरान पूर्व विधायक सिसोदिया ने सरकार ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने के काम को लेकर सरकार की तारीफ की।
कॉलोनी के रहवासियों को मिलेगी नामांतरण की सुविधा
मंदसौर शहर के वार्ड क्रमांक नंबर एक की कॉलोनी वैध होने के बाद अब कॉलोनी के रहवासियों को नामांतरण की भी सुविधा मिलेगी। मंदसौर नगर पालिका के सीएमओ सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कॉलोनी के रहवासियों को सरकार की तरफ से नामांतरण की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी रहवासियों से उन्होंने समय पर टैक्स जमा करने और कॉलोनी के विकास में सहयोग करने की अपील भी की।