Mandsaur News: मंदसौर में कॉलोनाइजर की एक गलती बनी लोगों के गले की फांस, प्रशासन को दी शिकायत

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कॉलोनाइजर की एक गलती लोगों के गले की फांस बन चुकी है। पाठकों को बता दें मंदसौर में कलेक्ट्रेट और पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। प्रशासन द्वारा किए गए इस जनसुनवाई की आयोजन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने जन शिकायत निवारण महा शिविर में लोगों की समस्याएं का तुरंत समाधान करने के के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सम्यक डायमंड कॉलोनी के लोगों ने भी प्रशासन के सामने अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने कहा कि कॉलोनाइजर की एक गलती हमारे गले की फांस बन चुकी है। कॉलोनाइजर की गलती से सभी कॉलोनी वासियों को बिजली की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है।
मंदसौर की सम्यक डायमंड कॉलोनी के रहवासियों ने प्रशासन के सामने रखी बिजली कटौती की समस्या
मंदसौर शहर स्थित सम्यक डायमंड कॉलोनी के सैकड़ों रहवासियों ने अपनी बिजली कटौती की समस्या को कलेक्टर के जनसुनवाई कार्यक्रम में रखा। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि कॉलोनाइजर पर बिजली विभाग के लाखों रुपए बकाया हैं। जिसकी सजा हमें भुगतनी पड़ रही है।
कॉलोनाइजर पर बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग ने उनकी कॉलोनी का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। कॉलोनाइजर की है गलती सभी रहवासियों के लिए गले की फांस बन चुकी है। उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी में सबसे अधिक परेशानी बच्चों को हो रही है।
क्योंकि वर्तमान में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। बच्चों के अलावा बुजुर्गों को भी बिजली कटौती की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन के हस्तक्षेप कर रात में बिजली चालू करवा दी थी, लेकिन सुबह फिर से बिजली विभाग के अधिकारियों ने कनेक्शन काट दिया गया।
कॉलोनाइजर की गलती से कॉलोनी के लगभग 130 परिवार हो रहे हैं परेशान
मंदसौर शहर में सम्यक डायमंड कॉलोनी के लगभग 130 परिवार कॉलोनाइजर की गलती से परेशानी का सामना कर रहे हैं। कॉलोनाइजर द्वारा एनओसी प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के कारण ये 130 परिवार अपना अलग से बिजली कनेक्शन भी नहीं ले पा रहे हैं।
जिसके चलते सम्यक डायमंड कॉलोनी के रहवासियों ने प्रशासन को कॉलोनाइजर की शिकायत कर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।