MP का यह जल्द ही शहर खो देगा अपनी पहचान, 22 हजार मकान-बिल्डिंगें होंगी धराशायी, 50 हजार लोग होंगें बेघर

MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की एमपी का एक शहर जल्द ही अपनी पहचान खो देगा। पूरा शहर नष्ट हो जाएगा, सारी इमारतें जमीन पर गिर जाएंगी।
इस वजह से किया जायगा विस्थापित
देश के सिंगरौली (Singrauli) के मोरवा (Morwa) का यह हाल होगा।। हजारों लोगों के सामने घर छोड़ने की नौबत आने वाली है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की यह सब कोयले की वजह से किया जा रहा है।
यह लाखों टन कोयला यहाँ जमीन के नीचे दबा हुआ है, मोरवा में कोयला खदानें हैं। यहाँ कोयले की भरमार है। यही कारण है कि मोरवा को विस्थापित किया जा रहा है।
यह एशिया का सबसे बड़ा शहरी विस्थापन
इसे एशिया का सबसे बड़ा शहरी विस्थापन बताया जा रहा है। लगभग 22000 घरों और इमारतों को ध्वस्त किया जाएगा। जल्द ही स्थानांतरण का काम शुरू हो जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
मोरवा आवासीय इलाके में जमीन के नीचे करीब 600 मिलियन टन कोयले का भंडार होने का अनुमान है। जल्द ही इस आवासीय इलाके के 500 मीटर पास तक खनन पहुंच जाएगा, इसी वजह से इसकी शिफ्टिंग की तैयारी चल रही है।
927 एकड़ में फैली इस बस्ती को स्थानांतरित करने का काम नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा किया जाएगा एनसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बी. साईराम के अनुसार, इस बड़ी परियोजना की लागत लगभग 24 हजार करोड़ रुपये है। निवासियों से संबंधित सभी आवश्यक बातों पर चर्चा की गई है।