रतलाम

रतलाम / चोरों ने नौ लाख के जेवर व डेढ़ लाख रुपये नकद पर किया हाथ साफ़, रात को हुई चोरीयो की घटना में पुलिस की उडी नींद

रतलाम,20 मार्च(इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत चोरो ने चार स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रंगपंचमी की रात को हुई इस बडी चोरीयो की घटना से पुलिस की नींद उड गई है। चोरो ने चार स्थानों में धावा बोलकर दो मकानों से चोर करीब नौ लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण तथा करीब डेढ़ लाख रुपये नकद चुराकर ले गए। दो अन्य मकानों से वे चोरी करने में असफल रहे। पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार चोरों ने कोर्ट चौराहे के सामने स्थित इशान उपाध्याय पिता डा. नरेंद्र उपाध्याय के घर को निशाना बनाया। उनके घर के पास उनकी स्टांप व फोटोकाफी की दुकान भी है। इशान उपाध्याय बुधवार शाम करीब पांच बजे घर व दुकान पर ताला लगाकर अपने सूरजमल जैन नगर स्थित दूसरे मकान पर चले गए थे।

रात चोर जिला न्यायालय के सामने वाले घर में बाउंड्रीवाल वाले गेट पर चढ़कर पहुंचे। चोर साइड के कमरे का नकूचा तोडकर घर में घुसे तथा नीचे व ऊपरी मंजिल के चार-पांच कमरों में रखी अलमारियों को खोलकर सामान बिखेर दिया तथा 35 ग्राम वजनी सोने के जेवर व आधा किलो चांदी (सिक्से, मुर्ति व अन्य सामान) तथा पचास हजार रुपये चुराकर ले गए।

गुरुवार सुबह इशान उपाध्याय दुकान पर पहुंचे तो पास में स्थित घर में चोरी का पता चला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। दोपहर में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड टीआइ स्वराज डाबी ने भी पहुंचकर जांच की। उपाध्याय के घर सीसीटीवी कैमरे लगे है, लेकिन हार्डडिस्क खराब होने से कैमरे बंद थे।

टीआइटी रोड पर भी चोरी
चोरों ने टीआइटी रोड पर बजाज जनरल इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत मोहित मंत्री पुत्र सत्यनारायण मंत्री के सूने मकान को निशान बनाया तथा करीब दो लाख रुपये के सोने के जेवर, करीब एक किलो चांदी के जेवर व करीब एक लाख रुपया चुराकर ले गए। मोहित मंत्री इंदौर में नौकरी करते है तथा सीलिकोन सीटि के पीछ राऊ में रह रहे है। उनकी मम्मी के पैर में फेक्चर होने के कारण उनकी मम्मी व पापा 13 मार्च से इंदौर में उनके पास ही रह रहे है।बुधवार रात चोरों ने उनके टीआइटी रोड वाले घर का ताल तोड़कर वारदात की।

गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके काका राधेश्याम मंत्री ने मोहिन को फोन कर घर का ताला टूटा होने की सूचनादी। मोहित अपने पिता के साथ रतलाम पहुंचे तथा घर चेक किया तो पता चला कि चोर अलमारियों से सोने के दो टाप्स, एक चेन, दो अंगूठी, नाक की तीन कांटे, चांदी के 30 सिक्के, चार बिछियां व अन्य जेवर तथा करीब एकलाख रुपये चुराकर ले गए।

उधर चोरों ने शास्त्रीनगर में डा. सीपी राठौर के गैरेज का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वे कुछ हीं ले जा सके। वहीं सौरभ कोकरा निवासी लोटस सिटी के महावीर नगर स्थित घर भी चोरों ने ताले तोड़कर वारदात करने का प्रयास किया लेकिन वे सौरभ के घर से भी वे कुछ नहीं ले जा सके।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए है,एककैमरे में बाइक पर तीन चोर दिखे है।

सीएशपी सत्येंद्र घनघोरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दो घरों में चोरों ने वारदात की। कुछ अन्य घरों में प्रयास किया गया है। सीसीटीवीकी कैमरे चेक कर चोरों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Back to top button