January 24, 2025

57 बोरों में भर कर ले जा रहे थे बीस लाख रु.का दस क्विंटल अवैध डोडाचूरा,जावरा पुलिस ने धर दबोचा एक आरोपी,एक हुआ फरार

dodachura

रतलाम,13 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले की जावरा पुलिस ने 57 बोरों में भरकर ले जाए जा रहे 10 क्विंटल अवैध डोडाचूरा को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है । जावरा की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने डोडाचूरा ले जा रहे एक आरोपी को तो धर दबोचा,लेकिन एक आरोपी फरार हो गया। डोडाचूरा तस्करी में प्रयुक्त किए जा रहे बोलेरो पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के निरीक्षक प्रकाश गाडरिया को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि एक बिना नम्बर के बोलेरो पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अïवैध डोडाचूरा भर कर ले जाया जा रहा है। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने भीमाखेडी से मामटखेडा पोड पर एक स्थान पर घोराबन्दी की और वहां से निकल रही बिना नम्बर की पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन को राजू उर्फ घनश्याम पिता देवीलाल उर्फ प्रताप यादव चला रहा था। जबकि दिव्यांश राजपूत साथ में बैठा हुआ था। पुलिस की घेराबन्दी को देखकर वाहन मेंं ड्राइवर राजू के साथ बैठा दिव्यांश चलती गाडी में कूद कर भाग गया,जबकि पुलिस ने ड्राइवर राजू उर्फ घनश्याम यादव (अहीर)20 नि.अहीरो का मोहल्ला डूंगला रोड़ खेडाइरान मंगलवाड जि. चित्तौड गढ(राज.) को पकड लिया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 57 बोरों में भरकर रखा गया 10 क्विंटल 23 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ जिसका अनुमानित मूल्य बीस लाख रु. है। जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने ड्राइवर राजू को गिरफ्तार करते हुए डोडाचूरा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार राजू से पूछताछ के आधार पर पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी दिव्यांश पिता शक्तिसिंह राजपूत भी डूंगला जि. चित्तौडगढ का निवासी है। पुलिस फरार दिव्यांश की तलाश कर रही है।

पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता में निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, ,सउनि जसराज चन्देल, प्र.आर. 650 शैलेष ठकराल , आर. 527 कमलेश डांगी , आर. 482 महेन्द्र, आर. 23 रवि , आर. 96 ललित जगावत , आर. 1182 मनोज डाबी,आर 367 भौमसिंह, इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।

You may have missed