mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Change in Savita : स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद सविता के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव

रतलाम,13 सितम्बर(इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिले की हजारों ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव का वाहक बनकर आया है। जावरा विकासखण्ड के ग्राम बिनोली की अनुसूचित जाति की महिला सविता रायकवार के जीवन में भी मिशन से सुखद् बदलाव आया। कभी गृहिणी होने के साथ-साथ सविता एक छोटी सी किराना दुकान संचालित करती थीं। पति मनोहर रायकवार को भी फेक्ट्री में महीने भर की कठिन मेहनत के बाद भी अल्प मासिक सेलरी मिलती थी। परिवार आर्थिक तंगी के मारे परेशान रहता था।

सविता के जीवन में बदलाव तब आया जब वर्ष 2019 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उसके गांव बिनोली में अनामिका स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया। सविता भी समूह से जुड गई। समूह में शामिल होने के पश्चात सविता ने समूह को मिली बैंक ऋण राशि से 30 हजार रुपए लेकर अपनी किराने की दुकान का विस्तार शुरू किया। परिदृश्य के अध्ययन के बाद सविता ने पाया कि किराना सामग्री के अलावा यदि मनिहारी, कपडे, स्टेशनरी आदि सामग्री भी रखी जाए तो आमदनी में अच्छा इजाफा हो सकता है। इसी सोच से सविता द्वारा बैंक ऋण राशि प्राप्त करके किराने के अलावा अपनी दुकान में मनिहारी, गारमेंट्स तथा स्टेशनरी आदि सामग्री रखना प्रारम्भ की। मेहनत के साथ काम करने से दुकान चल निकली, सविता को अब दुकान के माध्यम से प्रतिमाह अच्छी-खासी आमदनी होने लगी है।

समय के साथ चलते हुए सविता ने अपनी दुकान के लिए क्यूआर कोड भी स्थापित किया है जिससे ग्राहक द्वारा सामग्री खरीदी का ऑनलाइन भुगतान किया जाता है। उत्साहित सविता ने अपनी आमदनी में और वृद्धि के लिए पिछले दिनों जूता बनाने की मशीन भी 1 लाख 17 हजार रुपए वहन करके भोपाल से मंगवाई। इसके लिए उन्होंने समूह से 1 लाख 50 हजार रुपए का ऋण प्राप्त किया। अपने समूह की एक अन्य सदस्या धापूबाई के साथ मिलकर सविता ने हवाई चप्पलों का उत्पादन भी शुरू कर दिया। मशीन विक्रेता कम्पनी द्वारा सविता को हवाई चप्पल निर्माण की ट्रेनिंग भी दी गई। कच्चा मटेरियल सीहोर तथा भोपाल से मंगवाया गया। अब तक 500 जोड़ी हवाई चप्पल बनाई जा चुकी है जिसे थोक बाजार में 38 रुपए प्रति जोडी तथा अपनी दुकान पर 50 रुपए प्रति जोडी के भाव से विक्रय किया जा रहा है।

अब सविता ने अपने सभी ऋण चुका दिए हैं। परिवार खुश है, माली हालात सुधर चुके हैं। अपने जीवन में आए इस सुखद बदलाव के लिए सविता तथा उसका परिवार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देती है।

Back to top button