January 12, 2025

बहनों के पंजीयन में नहीं होना चाहिए कोई परेशानी – विधायक चेतन्य काश्यप

LADLI

लाडली बहना योजना की समीक्षा की

रतलाम,21मार्च(इ खबर टुडे)। प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर में नगर निगम द्वारा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। श्री काश्यप ने इस मौके पर कहा कि लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक अति महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य मात्र शक्ति को स्वावलंबि बनाना है। इसके क्रियांव्यन में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाए।

श्री काश्यप ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ योजना के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बहनों के पंजीयन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। पंजीयन के लिए 25 मार्च से प्रत्येक वार्ड में शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। विधायक श्री काश्यप द्वारा ली गई बैठक में नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास, उपयंत्री श्याम सोनी एवं हेमंत राहोरी उपस्थित रहे। श्री काश्यप ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्ड वार शुरू होने वाली पंजीयन प्रक्रिया को लेकर कार्य योजना तैयार की जाए। शिविर में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बिना किसी परेशानी के अधिक से अधिक बहनों को योजना से जोड़कर उन्हे लाभांवित किया जाए।

You may have missed