December 24, 2024

increase in crimes/रतलाम/जिले में चोरी और लूट की वारदातों में लगातार हुई वृद्धि ,08 दिनों में करीब 15 लाख से अधिक की चोरी वारदातें हुई घटित

thif

रतलाम,01मई (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में बीते 8 दिनों में चोरी और लूट के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए यही लग रहा है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है। बीते इन दिनों में बदमाशों ने जहां सामान्य घरों को अपना निशाना बनाया वही सरकारी दफ्तरों में भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आए। वहीं जिले के अधिकांश थानों में वाहन चोरी के लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हुए हैं।

रतलाम पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार बीते 8 दिनों में रतलाम जिले के लगभग हर थाने में वाहन चोरी, सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हुए है। इन सभी वारदातों में15 लाख से अधिक के माल पर चोरो ने हाथ साफ़ किया। चोरो ने सामान्य घरो से लेकर निर्माणधीन मकानों और सरकारी दफ्तरों पर वारदात को अंजाम दिया है।

चोरी की वारदाते विस्तार से
26 अप्रैल को आलोट थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण अन्य सामान और नगदी समेत करीब 70 से 80 हजार रूपये के माल पर हाथ साफ़ कर दिया।

वही 24 अप्रैल को औद्योगिक क्षेत्र जावरा नागदा रोड एक ढाबे पास रात्रि में पल्सर पर सवार होकर आये तीन बदमाशों द्वारा दो युवको को बीच सड़क पर रोक कर उनके साथ मार-पीट कर युवको से 17600 नगद तथा दो मोबाइल फोन 13000 रूपये कीमत के लूट कर फरार हो गये। फरियादी की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसके अगले दिन 25अप्रैल को आलोट थाना क्षेत्र अंतर्गत आलोट कृषि उपज मंडी प्रांगण से अज्ञात आरोपी 08 से 10 बोरी गेहूं की चोरी कर ले गया। चोरी हुए माल की कीमत करीब 20,000 रूपये बताई गई है।

इसके बाद 26 अप्रैल को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत सहायक अभीयता 220 केवी उपकेंद्र धानासुता रोड रतलाम से रात्रि के समय अज्ञात बदमाश कार्यालय में रखी कॉपर स्ट्रिप करीब 117 किलो वजनी चोरी कर ले गये। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 47000 रूपये बताई जा रही है।

ऐसा ही एक और चोरी का मामला औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के 220 केवी उपकेंद्र पर घटित हुआ ,जहा बदमाशों द्वारा दो नग कॉपर स्ट्रिप के चोरी कर गए,जिनकी कीमत 41,808 रूपये बताई गई है।

वही 26 अप्रैल को बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात आरोपी द्वारा खेत पर लगी पानी की मोटर चोरी करने का मामला भी सामने आया। जहा पुलिस ने फ़रियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

27 अप्रैल को जिले के औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से दो पहिया वाहन 50 हजार क़ीमती चोरी हो गये। इसी दिनांक में आलोट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़ कर घर में रखे 5 लाख 40 हजार कीमती सोने के आभूषण ,60 हजार कीमती चांदी और 80 हजार नगदी समेत कुल 7 लाख का माल चोरी कर लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

वही 27 अप्रैल को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निर्माणधीन मकान में अज्ञात बदमाशों ने निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री सात लोहे की तरापे चोरी कर ले गए । चोरी हुए माल की कीमत करीब 20 हजार रूपये बताई जा रही है।

28 अप्रैल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाश फ़रियादी के घर के सामने खड़ा दो पहिया वाहन चोरी कर ले गया। मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

29 अप्रैल को औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात आरोपी द्वारा बैंक परिसर से दो पहिया वाहन चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया था। चोरी हुए वाहन की कीमत करीब 20 हजार रूपये बताई गई है। वही स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगरा में फ़रियादी के प्लाट पर खड़ी टैक्टर ट्रॉली को ही चोरी कर ले गया। चोरी हुई ट्रॉली की कीमत 15000 के करीब बताई गई है।

वही उक्त दिनांक में रिंगनोद थाना अंतर्गत खेड़ापति हनुमान मंदिर में एक थैले में रखी चंदे की राशि करीब 3 लाख रूपये अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ली गई। वही मंदिर से जुड़े लोगो ने बताया कि वारदात के 2 /3 दिन पूर्व एक महिला और पुरुष रोज मदिर आते थे और लम्बे समय तक मंदिर में ही रहते थे। वारदात के बाद दोनों संदिग्ध फ़रार है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वही 30 अप्रैल को जिले के तीन थानों में दो पहिया वाहन चोरी होने के मामले दर्ज हुए है। दो पहिया वाहन चोरी की वारदात पहली स्टेशन रोड थाना ,दूसरी जावरा शहर थाना और तीसरी औद्योगिक जावरा क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई है। चोरी हुए तीनो दो पहिया वाहन की कींमत करीब 60 से 70 हजार रूपये बताई गई है।

वही उक्त दिनाक में औद्योगिक क्षेत्र जावरा के समीप चल रहे 8 लेन निर्माण स्थल पर अज्ञात बदमाश सोलर लाइट से जुडी कीमती सामग्री को चुरा ले गये। क्षेत्रीय पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पूर्व में भी 8 लेन निर्माण स्थलों पर चोरी की दर्जनों वारदाते घटित हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी भी वारदात के खुलासे में पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds