mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम / जल्द ही शुरू होगा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की बॉउंड्रीवाल का काम ,गरबा रास के पुरुस्कार वितरत के दौरान अर्जुन नगर की जनता को दिया भाजपा अध्यक्ष ने आश्वासन

रतलाम ,18 अक्टूबर (इ खबर टुडे ) शहर के अर्जुन नगर में क्षेत्रीय नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर नौ दिन गरबा रास करने वाली बालिकाओ को भाजपा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा द्वारा पुरुस्कार प्रदान किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, राजेन्द्र पाटीदार, प्रवीण सोनी आदि उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसारअर्जुन नगर क्षेत्र में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर बीते नवरात्री के 9 दिन गरबा का आयोजन संम्पन हुआ । जिसके बाद भाजपा नेता एवं समाजसेवी आलोक राठौड़ के द्वारा पुरुस्कार वितरत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का मंचासीन क्षेत्रीय निवासी बालमुकुंद खारोल और बाबूलाल प्रजापत द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने क्षेत्र की महिलाओ और गरबा रास करने वाली बालिकाओ को आश्वासन दिया कि अगले वर्ष की नवरात्री में आप मदिर की बॉउंड्रीवाल के अंदर गरबा रास करेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने जल्द इस विषय में आगे की कार्यवाही का आश्वासन क्षेत्रीय जनता को दिया। वही गरबा रास में शामिल हुई बालिकाओ को पुरुस्कार वितरित किये।

इस अवसर पार्षद प्रतिनिधि रमेश पांचाल, समिति सदस्य विशाल कुमावत निखिल पांचाल, गोपाल राठौड़ , बालमुकुंद खारोल,बाबूलाल प्रजापत, गुड्डू शाह,संदीप राठौड़,गोपाल चौहान,यादव ,, नंदकिशोर पवार,गंगाचरण समेत क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Back to top button