सफल रहा हिसार एयपोर्ट पर ट्रायल, 72 सीटर विमान का हुआ पानी की बौछारों से स्वागत

हिसार में बना महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर ट्रॉयल का काम पूरी तरह से सफल रहा। इस एयरपोर्ट पर 72 सीटर एटीआर – 72600 विमान की सफल लेंडिंग हुई। इसके एक घंटे में ही इस विमान ने दिल्ली के उड़ान भरी। इस विमान का स्वागत पानी की बौछारों से किया गया है। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका विधिवत रुप से शुभारंभ करेंगे।
ट्रॉयल से पहले हुई पूरी तैयारी
एयरपोर्ट पर ट्रॉयल से पहले पूरी तैयारी की गई। एयरपोर्ट परिसर में एक सर्च अभियान चलाया गया। इसमें किसी भी प्रकार के वन्य जीव प्राणी नहीं होना चाहिए था। इसलिए वन्य जीवन प्राणी विभाग ने यह सर्च अभियान चलाया ताकि कोई वन्य प्राणी यहां नहीं आए और किसी हादसे का कारण नहीं बने।
20 मिनट का लगा समय
एयरपोर्ट की ट्रॉयल के लिए यहां एलायंस एयर का विमान करीब दोपहर को दो बजे लेंड हुआ। इस लेंडिंग के दौरान 20 मिनट तक का समय। जब विमान रनवे पर उतरा तो यहां मौजूद अग्निशमन की गाड़ियों ने पानी की बौछार करके विमान का स्वागत किया। इसके बाद यह विमान हैंगर के पास खड़ा कर दिया गया। यह विमान दिल्ली से हिसार पहुंचा था। लगभग तीन बजे यह विमान फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भर गया। कैप्टन कृष्ण मोदी व मोहित शुक्ला की टीम ने बताया कि लेंडिंग बेहद ही आसान रही, किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई।
बुकिंग के लिए होगा 10 दिन तक का समय
हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस फ्लाइट के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की जाएगी। बुकिंग के लिए लोगों को सात से दस दिन का समय दिया जाएगा। 12 अप्रैल को ही एलायंस एयर के विमान एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। सबसे पहले यहां से अयोध्या के लिए विमान उड़ान भरेगा। उसके बाद जम्मू, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए सेवाएं शुरू की जाएंगी। यह उड़ान सफल रहने पर अन्य शहरों को भी यहां से जोड़ा जाएगा।