January 11, 2025

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना : जिले में 5 हजार रोजगार सृजित करने का लक्ष्य, बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा समीक्षा की गई

Sikho_Kamao_1

रतलाम, 26 जुलाई(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का क्रियान्वयन रतलाम जिले में गंभीरता के साथ किया जा रहा है। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एक बैठक सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव द्वारा जिले के व्यापारी संघ, उद्योगपतियों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।

इस अवसर पर श्री वैष्णव ने सभी उद्योगपतियों, व्यापारियों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लागू की गई योजना युवाओं के उत्कृष्ट भविष्य के लिए है। योजना द्वारा युवाओं का भविष्य सुधरेगा, कैरियर बनेगा। इसलिए सभी उद्योगपति एवं व्यापारीबंधु योजना के सफल क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा, आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार, समाजसेवी गोविंद काकानी, प्रदीप उपाध्याय, उद्योगपति वरुण पोरवाल, लघु उद्योग भारती के चंद्रप्रकाश आवतानी, नमकीन क्लस्टर के आशीष पालीवाल, धवन ठक्कर, तरुण व्यास, सहायक प्रबंधक नीरज वरकडे आदि उपस्थित थे।

बैठक में सीईओ अमन वैष्णव ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 5 हजार रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है। इसमें उद्योगों से बड़े स्तर पर सहयोग की अपेक्षा है। उद्योगपति अपने उद्योग में युवाओं को अवसर देकर उनके बेहतर भविष्य के निर्माण तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। योजना इकाइयों के लिए भी लाभकारी हैं। युवा के मानदेय के अंतर्गत मात्र 25 प्रतिशत राशि औद्योगिक इकाई द्वारा युवा को दी जाएगी, शेष 75 प्रतिशत राशि राज्य शासन देगा जबकि औद्योगिक इकाई को एक प्रशिक्षित युवा के उत्पादन में योगदान का लाभ मिलेगा।

बताया गया कि अभी पोर्टल पर 495 औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया है तथा 750 रोजगार सृजित हुए हैं। इस दिशा में अभी बहुत आगे जाना है। सीईओ श्री वैष्णव ने कहा कि प्रदेश में रतलाम जिले को कम से कम टॉप फाइव में स्थान दिलाना है। उन्होंने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। श्री वैष्णव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री को कमाओ योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के तहत कैंप आयोजित किए जाएं जो जिला मुख्यालय के अलावा औद्योगिक क्षेत्र में रहेंगे। कैंप में उद्योगपतियों के पंजीयन के साथ ही युवाओं का भी पंजीयन किया जाएगा। बैठक के अंत में नवागत सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन भी किया गया।

You may have missed