January 23, 2025

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरु

airport

नई दिल्ली ,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने भी सावधानी बरतनी शुरु कर दी है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की हुई अहम बैठक में कई फैसले लिए गये।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग के आदेश दिए हैं।इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दुनिया भर में बढ़ते मामलों के मद्देनजर COVID-19 स्थिति और निगरानी, ​​नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की।

भारत में मिले कोरोना वैरिएंट BF.7 के तीन मामले
बता दें कि चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के जिस सब वेरिएंट BF.7 ने इस समय कहर बरपा रखा है, उसके तीन मामले भारत में भी मिले हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत में BF.7 का पहला मामला अक्‍टूबर में गुजरात बॉयोटेक्‍नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा डिटेक्‍ट किया गया था। अब तक इस सब-वेरिएंट के दो मामले गुजरात में पाए गए हैं जबकि एक मामला ओडिशा में रिपोर्ट किया गया है।

इसे देखते हुए सभी राज्य सरकारों के निर्देश दिये गये हैं कि अपने राज्य में मिलनेवाले कोरोना के मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराएं। ताकि अगर कोई नया वैरिएंट दिखे तो फौरन पता चल सके और उसके प्रसार को रोकने के उपाय किये जा सकें। कई राज्यों ने ये प्रक्रिया शुरु भी कर दी है।

You may have missed