November 20, 2024

Demonstration : आदिवासी युवक की आत्महत्या को लेकर बाजना थाने पर हो रहा प्रदर्शन उग्र हुआ ; थाने पर शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के बाजना थाने पर आदिवासी युवक की आत्महत्या को लेकर शनिवार दोपहर से शुरु हुआ प्रदर्शन पहले अधिक उग्र्र हो गया है। प्रदर्शनकारी मृतक के शव का अंतिम संस्कार थाना परिसर में ही करने की कोशिश कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि बाजना निवासी एक 22 वर्षीय युवक गणेश मईड़ा ने पुलिस द्वारा बेवजह पिटाई किए जाने से अपमानित होकर शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया था। शाम को प्रदर्शनकारियों ने मृतक का शव भी थाना परिसर में रख दिया था। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने एक पुलिसकर्मी शफी उल्लाह को निलम्बित भी कर दिया था,लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा ठण्डा नहीं हुआ।

बाजना से मिल रहे समाचारों के मुताबिक प्रदर्शनकारी अभी भी थाने में डटे हुए हैैं और अब मृतक के शव का अंतिम संस्कार थाना परिसर में ही करने का प्रयास किया जा रहा है। सैलाना एसडीओपी इडला मौर्य और एसडीएम जैन बाजना थाने पर मौजूूद है। एसडीओपी इडला मौर्य ने बताया कि प्रदर्शनकारियों से बातचीत जारी है और जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

You may have missed