November 20, 2024

Indore Voting : इन्दौर में मतदान की गति बढी, दोपहर ग्यारह बजे तक शहर की पांच सीटों पर मतदान प्रतिशत बढकर बीस तक पंहुचा

इन्दौर,17 नवंबर(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर में मतदान को लेकर जहां शुरुआती दो घण्टों में उत्साह नदारद दिखाई दे रहा था,वहीं धूप निकलने के साथ मतदान की गति में बढोत्तरी हुई है। इन्दौर शहर की पांच विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक मात्र 3.68 प्रतिशत मतदान हुआ था,लेकिन सुबह नौ से ग्यारह बजे के बीच मतदाता घरों से निकले और मतदान प्रतिशत बीस प्रतिशत तक जा पंहुचा। सबसे हाट सीट इन्दौर-1 पर सुबह नौ बजे तक मात्र 1.59 प्रतिशत मतदान हुआ था,जो 11 बजे तक बढकर 19.56 प्रतिशत तक जा पंहुचा।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इन्दौर की शहरी सीटों पर दोपहर ग्यारह बजे तक मतदान की गति तेज हुई है। आंंकडें देखें तो सुबह ग्यारह बजे तक इन्दौर-1 में 11.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन्दौर-1 से भाजपा के दिग्गज कैलाश विजयवर्गीय मैदान में है। इन्दौर-2 में 19.25 प्रतिशत,इन्दौर-3 में 18.82 प्रतिशत,इन्दौर-4 में 20.21 प्रतिशत और इन्दौर-5 में 19.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन्दौर की अन्य सीटों को देखें तो डा.आम्बेडकर नगर महू में 26.77 प्रतिशत,राउ में 21.12 प्रतिशत,सांवेर में 22.90 प्रतिशत और देपालपुर में 29.63 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

You may have missed