शहर-राज्य

बैन गानों की लिस्ट में अमित सैनी रोहतकिया का नाम भी जुड़ा, दस गाने हटाए गए

haryana news:गानों पर बैन लगाने का सरकार का सिलसिला जारी है। अब अमित सैनी रोहतकिया के दस गानों को भी सरकार ने बैन कर दिया है। इनमें से एक गाना तो दस महीने पहले ही रिलीज हुआ था और उसके अब तक दस मिलियन व्यूज हो चुके थे। यह गाने यूट्यूब से हटाए जा चुके हैं।


हरियाणा सरकार ने हरियाणवी संस्कृति के ​खिलाफ तथा गन कल्चर को बढ़ावा देने वालों गानों काे बैन करना शुरू कर दिया था। अभी तक यूट्यूब से सैकड़ों गाने हटाए जा चुके हैं। इनमें हरियाणी कलाकार मासूम शर्मा, नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान के गाने थे। अब अमित सैनी रोहतकिया के गाने भी यूट्यूब से हटाए जा रहे हैं। सरकार ने अमित सैनी के अ​धिकारिक चैनल से पॉलिसी के ​खिलाफ बताते हुए गाने हटा दिए हैं। इनको अब लोग देख और सुन नहीं पाएंगे। दस महीने पहले अमित सैनी ने हम जिस्सा लेवण आ रहे, तेरा एफिडेविट ना चाहिए गाने को रिलीज किया था। यह गाना अब तक दस मिलियन लोग देख चुके थे। सरकार ने अब इस गाने को भी हटा दिया है। यदि आप इस गाने काे यूट्यूब पर सर्च करते हैं तो लिखा आता है कि सरकार की तरफ से कानूनी ​शिकायत के आधार पर यह सामग्री डोमेन पर उपलब्ध नहीं है। पहले जिन कलाकारों के गाने हटाए गए थे, उन पर भी इस प्रकार का संदेश लिखा आ रहा है।


अमित सैनी ने दी शुभकामनाएं
अमित सैनी ने गाना हटाए जाने के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड की है। इसमें उन्होंने कहा है कि कुछ भाइयों को शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने हंसी का एक इमोजी भी लगाया है।


अमित सैनी को लिया था निशाने पर
जब सरकार ने अन्य कलाकारों के गाने बैन कर दिए थे, तब कुछ कलाकारों ने कहा था कि अमित सैनी रोहतकिया के गाने भी गन कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं, उनको क्यों नहीं हटाया जा रहा। अब सरकार ने इन गानों को भी हटा दिया है। इसके बाद ही अमित सैनी ने लिखा था कि गाना हटवाने वालों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


जेल में आना-जाना रुटीन, गाने को रुकवा था बीच में
​भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान अमित सैनी रोहतकिया ने लाइव शो के दौरान जेल में आना-जाना रुटीन में हो रहा, जेलां भीतर कटन भी चाल्या। जब इस गाने को शुरू किया तो आयोजकों ने तुरंत गाने को बीच में ही रुकवा दिया था।


मुख्यमंत्री के लिए गाना बना चुके
​अमित सैनी रोहतकिया मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए गाना बना कर गा चुके हैं। गाने के बोल थे, कुरुक्षेत्र से आकर तने ऐसा झंडा गाढ़ दिया, बड़े-बड़ों पर ना पाटे, ऐसा झंडा गाढ़ दिया। इस गाने के भी यूट्यूब पर मिलियन व्यूज हैं।

Back to top button