हरियाणा में पांच से लेकर 25 रुपये तक महंगा हुआ सफर

हरियाणा में अब सफर करना और ज्यादा महंगा हो गया है। हरियाणा के 24 टोल प्लाजा ने अपने रेट पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। यह बढ़े हुए रेट एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे। इसलिए हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर सफर करना अब महंगा हो जाएगा।
हरियाणा में हिसारर, पानीपत, गुरुग्राम व रोहतक जिलों समेत ऐसे 24 टोल प्लाजा हैं, जिन्होंने अपने रेट बढ़ा दिए हैं। एक अप्रैल से टोल पर बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगे। टोल अधिकारियों की बात माने तो यह इजाफा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से हुई है। हर साल इस प्रकार टोल के रेट बढ़ाए जाते हैं। वाहन चालकों को नए बढ़े हुए रेट बताने के लिए टोल नाकों पर बढ़े हुए रेटों की सूची लगाई जा रही है।
20 रुपये तक की बढ़ोतरी
फरीदाबाद-पलवल हाइवे पर गदपुरी के पास लगे टोल के रेट में पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा जिन लोगों के पास पास मौजूद है, उनके लिए भी दस रुपये का इजाफा किया गया है। जिस कार का एक तरफा शुल्क पहले 120 रुपये लगता था, अब वह एक अप्रैल के बाद 125 रुपये लगने लग जाएगा। वहीं दोनों तरफ के लिए पहले 180 रुपये लगते थे, जो अब 185 रुपये लिए जाएंगे। वहीं व्यावसायिक वाहनों के लिए 190 की बजाय 195 रुपये होंगे। दोनों तरफ आने-जाने पर 280 की बजाय अब 290 रुपये लगेंगे। भारी वाहनों पर पहले एक तरफ का टोल 385 रुपये लगता था, जो अब 400 रुपये लगने लग जाएगा। वहीं दोनों तरफ यदि कोई भारी वाहन आता-जाता है तो पहले 580 रुपये लगते थे, जो अब 600 रुपये कर दिए गए हैं।
अब पास के लगेंगे 350 रुपये
टोल के आसपास स्थानीय लोगों को टोल अधिकारियों ने पास की सुविधा उपलब्ध करवाई हुई है। इस पास की फीस में भी दस रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले यह मासिक पास 340 रुपये में बनता था, जो अब 350 रुपये में बनेगा। वहीं गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर भी पांच रुपये ज्यादा देने होंगे। आने-जाने के लिए आपको दस रुपये अधिक देने होंगे। यहां पर निजी कार, जीप, और वैन के लिए 80 से बढ़ाकर 85 रुपये, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस के लिए 125 रुपये तथा बस व ट्रक से 255 रुपये वसूले जाएंगे। नारनौल के जाट गुवाना टोल से जो वाहन अंबाला की तरफ जाएंगे पहले उनके 360 रुपये लगते थे, जोकि अब एक अप्रैल से 375 रुपये देने होंगे। आने-जाने के लिए 560 रुपये देने होंगे।
खटकड़ टोल प्लाजा पर भी बढ़े रेट
दिल्ली-पटियाला नेशनल हाइवे पर खटकड़ गांव के पास जींद जिले में जो टोल प्लाजा है, वहां पर भी पांच से लेकर 25 रुपये तक की वृद्धि की गई है। इस टोल पर जीप, कार, वैन का एकतरफा टोल 120 रुपये है तथा दोनों तरफ स 180 रुपये। अब इनमें 5-5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए यहां पर 290 रुपये थे, जो अब 300 रुपये हो जाएंगे। यहां पर बस व ट्रक के लिए 405 रुपये हैं, जो एक अप्रैल से बढ़कर 420 रुपये हो जाएंगे।
सबसे ज्यादा टोल झज्जर में
झज्जर जिले में कुल पांच टोल प्लाजा हैं। ऐसे में झज्जर जिले के गुजरने वाले वाहन चालकों पर ज्यादा दबाव बनेगा। यहां पर केएमपी एक्सप्रेस-वे, बादली और मांडोठी में हैं, जो कि दो टोल हैं। वहीं सांपला रोड पर छारा, रोहतक रोड पर डीघल और सांपला-बहादुरगढ़ रोड पर रोहद में टोल प्लाजा हैं।
अभी तक यहां नहीं बढ़े रेट
अभी तक दादरी में मोरवाला, अंबाला के शंभू टोल और रोहतक के मकड़ौली, सोनीपत के रोहट, भिगान, केएमपी और केजीपी टोल प्लाजा पर रेट बढ़ने की कोई सूचना नहीं आई है। जल्द ही इन टोल पर भी रेट बढ़ने की सूचना आ जाएगी।