December 24, 2024

Hindu Exodus : सुराना से हिन्दू परिवारों के पलायन का मामला गृहमंत्री तक पंहुचा,कलेक्टर और एसपी ने सुराना पंहुचकर गांववासियों को दिया भरोसा(देखे लाइव वीडियो )

dm surana

रतलाम,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के गांव सुराना के हिन्दू परिवारों द्वारा पलायन का अल्टीमेटम दिए जाने का मामला राज्य स्तर तक जा पंहुचा है। प्रदेश के गृहमंत्री द्वारा सुराना मामले में ट्विट किया गया है। जिला प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने सुराना पंहुचकर ग्र्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने सरकारी जमीनों का अतिक्रमण हटाने की बात कही,तो एसपी ने गांव में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा भी की।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा सुराना गांव को लेकर ट्विट किए जाने से पूरा जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के नेतृत्व में जिला प्रशासन का एक दल आज सुराना गांव में पंहुचा। कलेक्टर व एसपी ने सुराना में रहने वाले दोनों समुदायों के लोगों से खुली चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि गांव वालों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को किसी भी स्थिति में बिगडने नहींदिया जाएगा और जो कोई भी आपसी सद्भाव बिगाडने की कोशिश करेगा,उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। गांव वालों की मांग पर कलेक्टर ने शासकीय भूमियों पर किए गए अतिक्रमण को एक माह में हटाने के निर्देश दिए है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने की बात कही,जिससे कि पुलिस त्वरित कार्यवाही कर सकेगी। एसपी श्री तिवारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा,तो उसके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सुराना के हिन्दू समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर यह घर बिकाउ है,लिख कर गांव से पलायन का अल्टीमेटम दिया था। गांव वालों का कहना था कि सुराना मुस्लिम बहुल गांव है और कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा आए दिन गाली गलौज और मारपीट की घटनाएं की जाती है,लेकिन पुलिस उन पर कार्यवाही करने की बजाय दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही करती है,जिससे असामाजिक तत्वों के हौसलें बुलन्द हो रहे है। ऐसी स्थिति में गांव का हिन्दू समुदाय गांव छोड कर जाने को तैयार है।

जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के नेतृत्व में सुराना गए प्रशासन के दल में एसपी गौरव तिवारी के अतिरिक्त एसडीएम तहसीलदार समेत अनेक अधिकारी शामिल थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds