January 29, 2025

पति ने सिलबट्टा से कूटकर की पत्नी की हत्या, फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूला

images

छिंदवाड़ा,19 मई (इ खबर टुडे)। रविवार सुबह को एक सनसनीखेज मामले में पति ने अपनी पत्नी की सिलबट्टा और लकड़ी से पीटपीट कर हत्या कर दी और इसके तुरंत बाद वह समीप के खेत में लगे बेर के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गया।

यह घटना जुन्नारदेव विकासखंड मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत घुट्टी के ग्राम उमरिया फदाली की है। घटना की सूचना मिलते ही जुन्नारदेव पुलिस के आला अधिकारी अपने दल-बल के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गए थे। पुलिस ने इस बेहद संगीन मामले का मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव विकासखंड मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत घुट्टी के ग्राम उमरिया फदाली का निवासी मानिक पिता महादेव ग्यासवंशी (40) पेशे से ड्राइवर नशे का आदी था। ड्राइवर का पेशा करने वाला इस मानिक की अपनी पत्नी के साथ सदैव विवाद होता रहता था। माणिक अपनी पत्नी के चरित्र पर हमेशा ही शक करता रहता था।

हत्या के बाद डर से फांसी पर झूला
रविवार सुबह को दोनों के बीच हुए विवाद ने खूनी रुप ले लिया, मानिक ने पास ही रखे सिलबट्टे से अपनी पत्नी ममता के सर पर निर्ममततापूर्वक दे मारा। इसके बाद पास रखी लाठी से अपनी पत्नी के शरीर पर बेतहाशा प्रहार किया जिससे वह वहीं ढेर हो गई। पत्नी ममता की जान निकल जाने के बाद आरोपी मानिक अपने इस कृत्य से घबरा गया और आनन-फानन में वह लगभग 300 से 400 मीटर दूरी पर स्थित खेत में लगे बेर के वृक्ष में फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया।

जुन्नारदेव पुलिस को इस घटना की जानकारी लगते ही वह मौका स्थल पर जा पहुंची, जहां पर प्रभारी एसडीओपी राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक राकेश सिंह बघेल एवं उनके दल बल के द्वारा जांच कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना के मद्देनजर छिंदवाड़ा से एफएसएल के दल को भी बुलाकर अपनी कार्रवाई पूरी की है। पुलिस ने मौका स्थल पर जांच किये जाने के उपरांत पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौप दिए हैं।

You may have missed