December 24, 2024

Double Murder Case : दोहरे हत्याकाण्ड में फरार चल रहा चौदहवाँ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में; सात आरोपी अब भी फरार

police custody

रतलाम,10 अप्रैल(इ खबर टुडे)। जिले के नामली थाना अंतर्गत हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस को फरार आरोपियों में से एक को पकड़ने में सफलता प्राप्त मिली है । इस तरह दोहरे हत्याकांड के अब तक कुल चौदह आरोपी पकडे जा चुके है जबकि 07 आरोपी अब भी फरार है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 21.मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्क पर केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेमलिया व गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव को थाना नामली अंतर्गत महु नीमच फोरलेन हाईवे रोड काण्डरवासा फंटे पर फैंक कर भाग गये थे।

मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम एवं सायबर सेल की टीम द्वारा कुल 13 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चूका हैं एवं शेष फरार आरोपियों की धरपकड़ के दौरान कल मंगलवार को एक और फरार आरोपी प्रदीप पिता देवीलाल जोशी उम्र 31 साल निवासी नेगड़दा थाना नामली को गिरफ्तार किया गया हैं। इस तरह कुल चौदह आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है जबकि सात आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

फरार आरोपी को पकड़ने में नामली थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान , उनि अनुराग यादव, उनि सचिन डावर, प्र.आर. शैलेष ठकराल, आर मयंक जाटव, आर. कुलदीप व्यास थाना नामली का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds