December 25, 2024

Election Result : दिग्गजों की हार, सिद्धू, सीएम चन्नी और प्रकाश सिंह बादल भी नहीं बचा सके गढ़, हार से हताश सपाइयों ने की पत्थरबाजी

ellection

नई दिल्ली,10मार्च(इ खबर टुडे)। पंजाब में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं। इसमें आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गज मात खा गए हैं। विधानसभा क्षेत्र मानसा से आप प्रत्याशी विजय सिंगला को जीत मिल गई है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और गायक सिद्धू मूसेवाला को 63363 मतों के भारी अंतर से हराया।


भगवंत मान ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में सीएम के फोटो नहीं होंगे, शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें लगेंगी। भगवंत मान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ राजभवन में नहीं बल्कि भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में लेंगे।

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया। पार्टी की जीत पर भगवंत मान के परिवार ने भावुक प्रतिक्रिया दी।

जालंधर में भाजपा नेता से मारपीट
जालंधर नॉर्थ के मतगणना केंद्र पर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा से मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा उम्मीदवार केडी भंडारी व पुलिस मौके पर पहुंची।

कन्नौज में हार से हताश सपाइयों ने की पत्थरबाजी
कन्नौज में मतगणना स्थल के बाहर सुबह से भाजपा व सपा प्रत्याशियों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ भाजपाई जय श्री राम के नारे लगा रहे थे तो दूसरी तरफ सपाई अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। वहीं जैसे-जैसे भाजपा की जीत नजदीक आती गई तो सपाई बौखला गए।इसके बाद उन्होंने मतगणना स्थल पर ही पत्थरबाजी शुरु कर दी। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया और पत्थर लगने से कई लोग जख्मी हो गए।

हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर सभी को मतगणना स्थल के बाहर खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब ११ बजे से ही मतगणना स्थल के बाहर सपाइयों ने बवाल की भूमिका बनानी शुरु कर दी थी। जिसके कारण अधिक पुलिस बल तैनात किया गया था। बावजूद सपाइयों ने हार के कारण अपना गुस्सा पत्थरबाजी कर निकाल दिया। हालांकि अभी भी माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। वहीं, महोबा में ईवीएम के खराब होने का आरोप लगा कर प्रत्याशियों ने हंगामा किया। तकनीकी कमियां बताकर सपा और जनाधिकार पार्टी ने मतगणना से बायकॉट किया। दोनों दलों के एजेंट मतगणना स्थल से बाहर निकल आए। इसके बाद प्रेक्षक को लिखित में शिकायती पत्र दिया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds