November 23, 2024

Success Story : स्टेशन रोड पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने के दो घण्टे में ढूंढ निकाला साइकिल चोर को,चोरी की गई चौदह साइकिलें भी बरामद

रतलाम,17 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने साइकिल चोरी की सूचना मिलने के दो घण्टे के भीतर चोर को ढूंढ निकाला। इतना ही नहीं चोरी करने वाले से पूछताछ में चौदह साइकिलों की चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने सभी चौदह साइकिलें भी बरामद कर ली है।

राजस्व कालोनी निवासी नवदीप शर्मा ने बताया कि उनके घर के गलियारे में रखी बच्चे की साइकिल दोपहर करीब दो बजे गायब हो गई। साइकिल चुराने वाले ने गलियारे का चैनल खोल कर साइकिल निकाली और वहां से निकल गया। नवदीप शर्मा को उनके बेटे ने बताया कि साइकिल गायब हो गई है। साइकिल चोरी की खबर मिलते ही नवदीप ने आसपास में पूछताछ की। कालोनी के ही एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने से साइकिल चुराने वाले व्यक्ति के फुटेज मिल गए। श्री शर्मा ने उक्त व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज और घटना की जानकारी स्टेशनरोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला को व्हाट्सएप से शेयर की। टीआई श्री पाटनवाला ने उक्त फुटेज और जानकारी राजस्व कालोनी में तैनात चीता जवानों को भेजी और दो घण्टे के भीतर पुलिस ने साइकिल चुराने वाले को गिरफ्त में ले लिया। साइकिल चुराने वाला एक बाल अपचारी निकला। पुलिस ने जब बाल अपचारी से पूछताछ की,तो उसने चौदह अन्य साइकिलों की चोरी के बारे में भी जानकारी दी। बाल अपचारी ने बताया कि उसने चुराई हुई सभी साइकिलें लोगों को औने पौने दामों में बेच दी थी। बाल अपचारी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने चुराई गई सभी साइकिलें बरामद कर ली है।

पुलिस के अनुसार,इनमें से कुछ साइकिलें ऐसे व्यक्तियों की भी है,जिन्होने साइकिल चोरी की रिपोर्ट ही नहीं की थी। पुलिस साइकिल मालिकों से सम्पर्क कर रही है,ताकि उनकी साइकिलें उन्हे दी जा सके।

You may have missed