December 24, 2024

रतलाम / निगम के साधारण सम्मेलन में निगम का बजट सर्वानुमति से पारित

d641b02d-441b-468b-91e6-b476b2e50811 (1)

रतलाम, 09 मार्च(इ खबर टुडे)। निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित निगम के साधारण सम्मिलन में विचार-विमर्श पश्चात् वित्तिय वर्ष 2024-25 का आय-व्यय पत्रक (बजट) आंशिक संशोधनों के उपरांत सर्वानुमति से पारित किया गया।

ज्ञातव्य है कि 7 मार्च 2024 गुरूवार को निगम सभागृह में आयोजित निगम के साधारण सम्मेलन में महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने द्वितीय कार्यकाल का अर्थ वर्ष 2024-25 का आय व्यय पत्रक (बजट) जिसमें विभिन्न मदों की आय रूपये 38447.15 (तीन अरब चौरासी करोड़ सैतालीस लाख पन्द्रह हजार रूपये) व इसके विरूद्ध व्यय रूपये 38431.50 (तीन अरब चौरासी करोड़ इक्कतीस लाख पचास हजार रूपये) जिसमें रूपये 15.65 (पन्दह लाख पैसठ हजार रूपये) अनुमानित बचत का बजट प्रस्तुत किया था। आयोजित सम्मेलन में चर्चा उपरांत बजट आंशिक संशोधन कर पारित किया गया।

आयोजित निगम के साधारण सम्मिलन में नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, महापौर परिषद सदस्य व पार्षदगणों ने चर्चा में हिस्सा लिया।

10 व 11 मार्च को पेयजल व्यवस्था होगी प्रभावित
ग्रीष्म ऋतु में नगर के नागरिकों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु धोलावाड़ न्यू इनटेक वेल पर लगाये गये 650 एचपी के दो वर्टीकल टर्बाइन मोटर पम्प के हेडर पाईप 500 एमएम डाया के व अन्य आवश्यक मेकेनिकल सामग्री लगाये जाने का कार्य 10 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे प्रारंभ होगा जो 11 मार्च को 10ः30 बजे तक चलेगा इस तरह कुल 36 घन्टे में कार्य समाप्त होगा जिससे कारण नई पाईप लाईन से भरी जाने वाली टंकी क्रमशः गंगासागर, ग्लोबस, विनोबा नगर नई व पुरानी, अम्बिका नगर, देवरा देव नारायण, गांधी नगर, कस्तुरबा नगर, काटजू नगर व दीनदयाल नगर टंकी से की जाने वाली पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी जिसकी सूचना एलान (उद्घोषणा) के माध्यम से दी जावेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds