December 25, 2024

बामन घाटी में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी: दो नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

police

रतलाम,20 जनवरी (इ खबरटुडे)। बामनघाटी में मिली लाश के मामले में बहन पर बुरी नजर रखने तथा जमीनी विवाद के चलते हत्‍या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस विनोदकुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि 14 जनवरी को सुबह 10 बजे के लगभग खरमौर अभयारण्‍य ग्राम बामनघाटी मे एक लाश पड़ी होने की सूचना थी। मृतक पहचान राजस्‍थान के छायणी निवासी राकेश पिता मोहनलाल मईड़ा के रूप में हुई।

पुलिस बल पहुंचा था मौके पर
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) सुनीलकुमार पाटीदार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रवीन्‍द्र बिलवाल तथा पुलिस थाना पिपलौदा की टीम मौके पर पहुँची।

पूछताछ में यह बात आई सामने
लगभग एक सप्‍ताह तक जांच में पता चला कि मृतक राकेश को घटना के एक दिन पूर्व दो लोगों के साथ देखा गया था। दोनों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्‍होंने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व 13 जनवरी को मृतक राकेश की आरोपी की बहन पर बूरी नजर थी तथा एक अन्‍य से जमीन को लेकर विवाद भी हो चुका था। दोनों ने मृतक राकेश को बामनघाटी में लाकर शराब पिलाई तथा घटना को अंजाम देकर वापस छायणी लौट गए।

आरोपियों ने बताया कैसे दिया घटना को अंजाम
20 जनवरी को पुलिस ने घटना में उपयोग की गई सामग्री को जब्‍त कर लिया। घटना का विवरण देते हुए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना में शामिल नाबालिगो ने राकेश को शराब पिलाई तथा एक ने गला दबाया व दूसरा पैर पर बैठ गया। शरीर में हलचल बंद होने के बाद भी उनको मरने विश्‍वास नहीं हुआ तो उन्‍होंने पत्‍थरों से सिर में वार किया व शव को गड्ढे में फैंक दिया। मामले में राजस्‍थान के ग्राम छायणी निवासी बद्रीलाल पिता तोलिया (20) सहित 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में इनका रहा सहयोग
अंधे कत्‍ल की गुत्‍थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में पूर्व पुलिसकर्मियों सहित थाने क्षेत्रों के पुलिसबल की मदद ली। इसमें उपनिरीक्षक रवीन्‍द्र मालवीय, रघुवीर जोशी, माया सरलाम, एल.एन.गिरी, प्रधान आरक्षक सीताराम मईड़ा, जितेन्‍द्रसिंह, रघुवीर पाल, आरक्षक सुभाष पाटीदार, अनिता शर्मा, संजीव जादौन, कमल परमार,लक्ष्‍मीचंद पटेल, नागेन्‍द्रसिंह, धीरज यादव, सुशील यादव, एसएएफ के आरक्षक राहुल पटेल, बालाराम गोदा, दिनेश मार्गों, शैलेन्‍द्रसिंह, रूचि अलावा, योगिता खड़ावत,चंदरसिंह शक्‍तावत, साईबर सैल रतलाम की टीम की भूमिका सराहनीय रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds