November 24, 2024

Ratlam / इन्डस्ट्रीयल एरिये में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार ,चोरी का माल जब्त

रतलाम,08जुलाई(इ खबर टुडे)। शनिवार को रतलाम पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। पुलिस औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्डस्ट्रीयल एरिये में बीते माह में घटित कई चोरियों की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी में उपयोग किया गया चार पहिया वाहन समेत चोरी का माल भी बरामत किया है।

पुलिस से मिले जानकारी के अनुसार थाना औ क्षेत्र रतलाम के इन्डस्ट्रीयल एरिये मे विगत महीनो से हो रही चोरियो के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे। वारदातों मे वृद्धि देखते हुए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया। इस दौरान थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा द्वारा टीम घटित कर लगातार कार्यवाही करते मुखबीर सूचना के आधार पर चहक इन्डस्ट्रीज, जैन इन्डस्ट्रीज , न्यू प्रोसप्रेक्टिव इन्डस्ट्रीज रतलाम से मशीनरी के पार्ट्स , डाई, मोटर , केबल आदि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी .मानव पिता तुलसीराम वर्मा जाति बरगुंडा उम्र. 30 वर्ष निवासी रामदेवजी बाबा मंदिर के पास बरगुण्डो का वास हाट की चोकी रतलाम, 2 इमरान पिता फारुख शाह जाति फकीर उम्र. 32 वर्ष निवासी जाकीर शाह का किराये का मकान नम्बर 45 लाँ गार्डन के सामने खातीपुरा रतलाम,3.दिनेश पिता बदिया डोडियार जाति भील उम्र. 20 वर्ष निवासी मालवा आक्सीजन नाले के पास शिवनगर रतलाम,, राहुल पिता पूनाजी निनामा जाति भील उम्र. 25 वर्ष निवासी मालवा आक्सीजन के पास मेन रोडशिवनगर रतलाम,शाहरुख पिता इकबाल खान जाति पठान उम्र. 28 वर्ष निवासी मोहम्मदी मस्जिद के सामने पटेल साहब की बावडी जयभारत नगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया।

गिफ्तार किये गए आरोपियों को आज पुलिस से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से पुलिस को आरोपियों से पूछताझ हेतु रिमाण्ड प्राप्त किया गया । पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी में उपयोग किया गया पिकअप वाहन क्रमांक MP 43 L 3270 एंव कम्प्यूटर मानीटर, मशीन पार्ट्स, टीवी, लोहे की एंगल, सलिये, रिंग, मोटर, टूल बाक्स किमती लगभग 6 लाख रूपये का माल बरामत किया है।

You may have missed