November 23, 2024

Red Handed Trapping : मार्कशीट देने के लिए शिक्षक ने मांगी रिश्वत,साढ़े नौ हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार

उज्जैन,12 जुलाई(इ खबर टुडे)। मार्कशीट देने के लिए रिश्वत की मांग करने वाले सरकारी स्कुल के एक शिक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने आज रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

Bagdiram Nandeda

आवेदक कैलास अलोलिया निवासी ग्राम नंदेडा तह नागदा ज़िला उज्जैन ने 5 जुलाई को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में शिकायत की थी कि उसकी लड़की प्रेमलता गाँव के स्कूल में कक्षा 7 में अध्ययनरत थी | आवेदक द्वारा स्कूल के शिक्षक आरोपी बग़दीराम नंदेडा से मार्कशीट के लिए सम्पर्क किया तो आरोपी द्वारा आवेदक से 15 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग की।

शिकायत पर प्रारम्भिक कार्यवाही कर आज दिनांक की ट्रैप आयोजित किया । आरोपी शिक्षक को आवेदक से 9500/- रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके घर पर ट्रैप किया गया। आवेदक द्वारा 4000/- रुपए रिकार्डिंग दिनांक 6 जुलाई के दिन आरोपी को दे दिए थे तथा आवेदक के निवेदन पर आरोपी ने 1500/ रुपए कम कर दिए थे। लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी शिक्षक को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

You may have missed