पुरानी इन्वर्टर बैटरी का रखें ध्यान, आठ से दस घंटे का देगी बैकअप

Take care of the old inverter battery, it will provide backup for eight to ten hours.
old inverter battery:गर्मियों का मौसम शुरू हो रहा है। आपके इन्वर्टर की बैटरी यदि पुरानी है तो वह बैकअप कम देती है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी पुरानी बैटरी का बैकअप आठ से दस घंटे तक बढ़ा सकते हैं। यहां हम आपको कुछ जानकारी देंगे, उसके हिसाब से यदि आप अपनी बैटरी की देखभल करते हैं तो आपकी बैटरी की लाइफ लंबी हो जाएगी।
समय-समय पर जांच जरूरी
इनवर्टर की बैटरी ज्यादा बैकअप दे इसके लिए समय-समय पर इसकी जांच भी जरूरी है। यदि आप अपने इन्वर्टर की बैटरी की तरफ ध्यान नहीं देंगे तो इसकी लाइफ कम हो जाएगा। आपको ऐसा लगेगा कि आपकी बैटरी जवाब दे गई है, लेकिन यदि आप समय-समय पर इसकी जांच करेंगे तो आपको पता चलेगा कि आपकी बैटरी आपके ध्यान नहीं देने के कारण खराब हो रही है।
शत-प्रतिशत डिस्चार्ज नहीं होने दें
आपको अपनी बैटरी की लाइफ लंबी बनाए रखने के लिए इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह बैटरी शत-प्रतिशत डिस्चार्ज नहीं हो। यदि आपका इन्वर्टर बीप के साथ आवाज करने लगे तो आपको उसे बंद कर देना चाहिए। नहीं तो इससे बैटरी को काफी नुकसान हो सकता है। इनवर्टर की बैटरी की सही वोल्टेज पर चार्जिंग करें।
समय पर करें टर्मिनल की सफाई
चार्जिंग के अलावा आपको बैटरी के टर्मिनल की तरफ ध्यान देना भी जरूरी है। हफ्ते में एक बार बैटरी की टर्मिनल की सफाई करें। इसके लंबे तक बैटरी चल सकती है और बैकअप भी बेहतर मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
बैटरी को गर्मी से बचाएं
कुछ लोग इनवर्टर को छत पर रख देते है। ऐसे में सीधे धूप पड़ने से बैटरी जल्द गर्म हो सकती है। कोशिश करें कि इनवर्टर को हमेशा छांव और हवादार जगह पर ही रखें और गर्मी वाली जगह पर इसे नहीं रखा जाना चाहिए।
सही पानी का करें इस्तेमाल
इनवर्टर की बैटरी में नल का पानी कभी नहीं डालना चाहिए। इससे बैटरी जल्द खराब हो सकती है। हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा फ्रिज, हीटर, इंडक्शन, वॉशिंग मशीन या ज्यादा वॉट वाले उपकरण इनवर्टर से नहीं चलाएं। LED बल्ब और पंखे जैसे कम बिजली खपत वाले डिवाइस का उपयोग करें। इनवर्टर पर ज्यादा लोड डालने से बैकअप जल्दी खत्म हो जाता है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि टर्मिनल पर कोई स्पार्क नहीं होना चाहिए। सभी नटों को पूरी तरह से कस कर रखें। समय-समय पर इन नटों को टाइट करना भी जरूरी है।