January 24, 2025

Red Handed Trapped : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का सब इंजीनियर बीस हजार की रिवश्त लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,विधायक निधि से हो रहे काम का बिल पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत

sonu sahu

उज्जैन,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने खाचरौद में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सब इंजीनियर सोनू साहू को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सब इंजीनियर ने विधायक निधी से हुए एक कार्य का बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,फरियादी दिलीप सोनार्थी ने खाचरौद तहसील की ग्र्राम पंचायत नंदवासला में विधायक निधि से सीमेन्ट कांक्रीट का काम किया था। उक्त कार्य का एक लाख बीस हजार का बिल पास करने के लिए सब इंजीनियर सोनू साहू द्वारा दिलीप से बीस हजार रु. की रिश्वत मांगी गई थी। फरियादी दिलीप सोनार्थी ने सब इंजीनियर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को की थी।

दिलीप सोनार्थी की शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त पुलिस के टीआई बसन्त कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस के दल ने योजनाबद्ध तरीके से फरियादी दिलीप सोनार्थी को रिश्वत के बीस हजार रु. लेकर भ्रष्ट उपयंत्री सोनू साहू को देने भेजा। खाचरौद स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यालय में फरियादी दिलीप सोनार्थी ने सब इंजीनियर सोनू साहू को रिश्वत की रकम सौंपी और पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक लोकायुक्त दल ने सोनू साहू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही टीआई बसन्त श्रीवास्तव और दीपक सेजवार के नेतृत्व में की जा रही है। भ्रष्ट उपयंत्री सोनू साहू को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

You may have missed