mainमध्य प्रदेश

Aaj Ka Mausam: आज भी रहें तैयार! दिल्ली-NCR में अलर्ट, पहाड़ों की बर्फ़बारी से गिरेगा तापमान, जानें यूपी-बिहार- मध्य्प्रदेश का कैसा रहेगा मौसम

Aaj 2 march Ka Mausam : उत्तर भारत में मौसम का अंदाज शिमला जैसा एहसास करा रहा है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ-साथ हुई बारिश का सर मैदानी इलाकों में देखने को मिला जिससे दिल्ली NCR समेत हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेश और बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटों का मौसम
अधिक जानकारी के लिए बता दे की शनिवार 1 मार्च को भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड के कई इलाकों में जमकर मेघा बरसे।

बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीँ किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ़ साफ दिखाई दे रही है। वहीं, आज (रविवार, 2 मार्च, 2025) मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक के इलाकों में बारिश के आसार जताये गए है ।

इस बीच, तमिलनाडु के कई जिलों में आज सुबह से जमकर बारिश हो रही है। वहीं,तमिलनाडु के रामेश्वरम और थूथुकुडी शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।

कश्मीर और हिमाचल में भी जमकर बर्फ़बार हो रही है और आज भी यही हाल रहने वाला है। यहां का जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है आमजन के साथ साथ टूरिस्ट को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, अब आईएमडी ने हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। एनसीआर में पूरे सप्ताह मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना है। वहीँ आईएमडी का अनुमान है कि मार्च में पूरे भारत में गर्मी की लहरें चलने की संभावना है।

यूपी-बिहार में शनिवार को कुछ जगहों पर बारिश हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। 3 मार्च को भी मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है वहीँ आने वाले समय में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button