December 24, 2024

रतलाम / प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने रतलाम में साढ़े तीन करोड रुपए से अधिक लागत के फूड प्लाजा भवन निर्माण का भूमिपूजन किया

MP_43_Food_2

रतलाम, 20 जनवरी(इ खबर टुडे)। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने शनिवार को 3 करोड़ 52 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले फूड प्लाजा भवन एम.पी.43 के निर्माण का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय हैं कि लाडली लक्ष्मी पथ लोकेंद्र भवन के सामने नगर निगम द्वारा 43 दुकानों वाले फूड प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है जिससे नगर के विकास एवं व्यवसाय को अभिनव गति मिलेगी, बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री खुर्शीद अनवर, पार्षद श्री योगेश पापटवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री बलवंत भाटी, श्री मनोहर पोरवाल, श्री निलेश गांधी, श्री कृष्णकुमार सोनी आदि उपस्थित थे ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि पूर्ण स्वरूप में जब जनता के बीच कोई कार्य लेकर जाते हैं तो जनता भी उसे स्वीकार करती है। एमपी 43 भवन निर्माण कार्य योजना को महापौर श्री पटेल ने ठोस स्वरूप दिया है। पूर्ण जनविश्वास के साथ उक्त निर्माण कार्य संपन्न किया जाने वाला है, जब यह मार्केट बनकर तैयार होगा तो पूरे देश में एम.पी 43 के नाम से प्रसिद्ध हो जाएगा। हम भविष्य के रतलाम की परिकल्पना में विकास के सभी तत्वों को सम्मिलित कर रहे हैं क्योंकि एक बेहतर उन्नत शहर में कोई उद्योगपति आता है तो वह यह अवश्य देखता है कि उसके और उसके कर्मचारियों के लिए शहर में क्या सुविधाएं है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम रतलाम शहर के विकास की परिकल्पना को वास्तविक धरातल पर आकार दे रहे हैं। अब निश्चित रूप से भविष्य का रतलाम औद्योगिक, व्यावसायिक, व्यापारिक दृष्टि से सुविधा संपन्न होगा, उद्योगपतियों को आकर्षित करेगा। भारत शासन द्वारा बनाए गए एक्सप्रेस वे का लाभ भी व्यापक स्वरूप में रतलाम को प्राप्त होने वाला है। हम मालवा, निमाड़ के प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र रतलाम के गौरव में और अभिनव वृद्धि कर रहे हैं।

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम के विकास की कार्य योजना को आज जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है। रतलाम शहर के सर्वांगीण विकास की श्रृंखला में नित नवीन आयाम स्थापित किये जा रहे है, जिससे नगर के विकास एवं व्यवसाय को अभिनव गति मिलेगी।

कार्यक्रम में विनोद यादव, श्रीमती सोना शर्मा, मंसूर जमादार, भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद शक्ति सिंह, परमानन्द योगी, धर्मेन्द्र रांका, रणजीत टांक, करण कैथवास, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती आयुषी सांखला, श्रीमती शबाना, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती अनिता वसावा, मुबारिक शैरानी, प्रहलाद राठौड़, रजनीश गोयल, राकेश परमार, नितिन पोरवाल, पूर्व पार्षद सर्वश्री मुन्नालाल शर्मा, पवन सोमानी, मंगल लोढ़ा, सुरेश पापटवाल,गौरव त्रिपाठी, राजेश माहेश्वरी, राजेन्द्र चौहान, हेमराज वसावा, शेरू पठान, मुन्ना जोशी, विजयसिंह चौहान, अहमद मेव, यासीन अब्बासी, अमित कोठारी, रईश कुरेशी, कासम भाई, ईश्वर बोराना, राजकुमार गोरे, सुरेन्द्र चौधरी, रोहित चारेल, मानस व्यास, राहूल, अनिल जैन, गोवर्धन, एस.एस. चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश परमार ने किया, आभार श्री नितिन पोरवाल ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds