तिरुपति बालाजी में मची भगदड़, महिला सहित 06 श्रद्धालुओं की मौत
तिरुपति,08 जनवरी (इ खबर टुडे)। तिरुपति बालाजी में भगदड़ मचने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला सहित 4 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। यह हादसा तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए टोकन जारी करने से पहले हुआ है। श्रद्धालुओं को टोकन गुरुवार तड़के सुबह बांटा जाएगा।
भगदड़ में महिला श्रद्धालु सहित 06 की मौत
विष्णु धाम के काउंटर भारी भीड़ होने मारपीट जैसी स्थिति बन गई, जिससे भगदड़ हो गई। इस दौरान एक महिला श्रद्धालु सहित चार लोगों मौत हो गई।
टीटीडी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि बिना टोकन के भक्तों को वैकुंठ द्वार दर्शनम के दिनों में श्रीवारी के दर्शन नहीं मिलेंगे। उसके बावजूद इसके भक्तों ने कतारों में धक्का-मुक्की और भाग-दौड़ शुरू कर दी, जिससे यह हादसा हुआ।