December 24, 2024

रतलाम में आईटीआई में विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राइव 27 सितम्बर को,150 पदों के लिए भर्ती

job

रतलाम,22सितंबर(इ खबर टुडे)।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रतलाम में एमआरएफ लिमिटेड दहेज प्लांट गुजरात द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए कम्पनी ट्रेनी हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 27 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।

जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण एवं व्यवसाय कोपा, डीजल मैकेनिक, कारपेंटर, प्लम्बर, वेल्डर तथा केवल एक वर्षीय अन्य आईटीआई व्यवसायों के कुल 150 पदों के लिए कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।

प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यू.पी. अहिरवार ने बताया कि चयन होने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम वर्ष 12500 से 13000 हजार रुपए, द्वितीय वर्ष 14034 हजार रुपए, तृतीय वर्ष 15034 रुपए का सकल वेतन दिया जाएगा।

आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है। उपरोक्त योग्यताधारी 27 सितम्बर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट ड्राईव में भाग ले सकते हैं।

आयोजित दिवस पर आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 9.30 बजे उपस्थित हों। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। प्लेसमेंट ड्राईव में प्रतियोगिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds