February 11, 2025

सेफर इंटरनेट डे पर विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित

internet day

रतलाम 11 फरवरी(इ खबरटुडे)। सेफर इंटरनेट डे पर कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रेय भावसार ने साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। श्री भावसार ने सुरक्षित पासवर्ड प्रबंधन फिशिंग अटैक से बचाव, सोशल मीडिया सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय और सरकारी पोर्टल पर सुरक्षित लोगों प्रक्रिया जैसे विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर सेफर इंटरनेट देकर महत्व पर भी प्रकाश डाला गया जिसे हर वर्ष फरवरी के दूसरे मंगलवार को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत यूरोपीय यूनियन की insafe संस्था ने 2004 में की थी जिसका उद्देश्य डिजिटल दुनिया को सुरक्षित जिम्मेदार और सकारात्मक रूप से उपयोग करने के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष की थीम ^^एकजुट होकर सुरक्षित इंटरनेट के लिए^^ थी, जो साइबर सुरक्षा में सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देती है।

कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा। उपस्थित सभी व्यक्तियों ने डिजिटल सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाने, साइबर जागरूकता बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्यशाला को सफल बनाया।

You may have missed