November 19, 2024

रेलवे लाइन की इलेक्ट्रिक लाइन में स्पार्किंग, छिंदवाड़ा नैनपुर पैसेंजर से दहशत में ट्रेन से कूदे यात्री

छिंदवाड़ा,31मार्च(इ खबर टुडे)। शनिवार शाम रेलवे लाइन की इलेक्ट्रिक केबल में स्पार्किंग हो गई। इस कारण ट्रेन चौराहे के पुराने स्टेशन के पास आधे घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही इंजन के पास केबल से चिंगारी निकलती देख यात्री दहशत में आ गए। आंधी तूफान के कारण पेड़ की टहनी पुराने रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन की इलेक्ट्रिक केबल में आकर गिर गई थी।

ट्रेन से कूदे यात्री
छिंदवाड़ा से शाम 6:00 बजे नैनपुर की ओर रवाना ट्रेन जब यहां पहुंची तो केबल से अचानक चिंगारी निकलने लगी। लोको पायलट द्वारा ट्रेन को तुरंत रुक गया केबल से चिंगारी निकलती देख घबराहट में यात्री ट्रेन से कूद पड़े।

यात्री रामकुमार वर्मा ने बताया कि ट्रेन के इंजन में अचानक तेज पार्किंग के साथ झटका लगा। इसके साथ इंजन खड़ा हो गया। जहां हादसा हुआ वहां से जमीन का स्तर निचला था। ऐसे में डर से में लोग कूद पड़े अंधेरा होने से कई लोगों की मोबाइल भी गिर गए, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोट आ गई।

You may have missed