Trains Restore : तीसरी लाइन की कमिशनिंग के लिए चल रहे ब्लॉक के कारण निरस्त की गई कुछ ट्रेने फिर रिस्टोर की गई
रतलाम, 11 जनवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के मध्य तीसरी लाइन के कमिशनिंग के लिए चल रहे ब्लॉक के कारण पूर्व में कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया था जिसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुन: रिस्टोर किया जा रहा है। इन ट्रेनों को भोपाल के स्थान पर संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट किया जाएगा।
गाडियों का विवरण निम्नानुसार है:-
- 12 से 16 जनवरी, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस, संतहिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा संतहिरदाराम नगर से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।
- 13 से 16 जनवरी, 2024 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19324 भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस संतहिरदाराम नगर से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा भोपाल से संतहिरदाराम नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
- 13 से 16 जनवरी, 2024 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस, संतहिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा संत हिरदाराम नगर से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।
- 12 से 16 जनवरी, 2024 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस, संतहिरदाराम नगर स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा भोपाल से संतहिरदाराम नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
- 12 से 15 जनवरी, 2024 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19303 इंदौर भोपाल एक्सप्रेस, संतहिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा संतहिरदाराम नगर से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।
- 13 से 16 जनवरी, 2024 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19304 भोपाल इंदौर एक्सप्रेस संतहिरदाराम नगर से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा भोपाल से संतहिरदाराम नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
- 13 से 16 जनवरी, 2024 तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09199 उज्जैन भोपाल स्पेशल, संतहिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा संतहिरदाराम नगर से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।
- 13 से 16 जनवरी, 2024 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 09200 भोपाल उज्जैन स्पेशल संतहिरदाराम नगर से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा भोपाल से संतहिरदाराम नगर के मध्य निरस्त रहेगी।