December 25, 2024

Train Started Again: रतलाम रेल मंडल से चलने वाली मंदसौर-उदयपुर सिटी पैसेंजर ट्रेन के साथ लम्बी दुरी की कुछ साप्ताहिक गाड़िया फिर से चलेगी

train

रतलाम,07 जुलाई (इ खबर टुडे )। कोरोना के मामलो में लगातार हो रही कमी को देखते हुए रेलवे द्वारा लगातार कई यात्री गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे द्वारा मंदसौर और उदयपुर के बीच चलने वाली स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन के साथ साथ लम्बी दुरी की कुछ साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के मंदसौर से उदयपुर के लिए स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 08 जुलाई, 2021 से पुन: आरंभ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्‍या 05835 मंदसौर उदयपुर सिटी स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन, 08 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक मंदसौर से प्रति दिन 05.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के पिपलिया(05.29/05.31), मल्‍हारगढ़(05.47/05.49), हर्कियाखाल(06.00/06.02), नीमच(06.18/06.20), जावद रोड(06.51/06.52), निम्‍बाहेड़ा(07.03/07.04), गंभीरी रोड(07.13/07.14), शंभूपुरा(07.23/07.24) एवं चित्‍तौड़गढ़(08.05/08.15) होते हुए 11.15 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 05836 उदयपुर सिटी मंदसौर स्‍पेशल ट्रेन 08 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक, उदयपुर से प्रतिदिन 14.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(17.20/17.30), शंभूपुरा(17.46/17.47), गंभीरी रोड(17.57/17.58), निम्‍बाहेड़ा(18.08/18.09), जावद रोड(18.20/18.21), नीमच(18.40/18.42), हर्कियाखाल(19.00/19.01), मल्‍हारगढ़(19.12/19.13), पिपलिया(19.22/19.23) होते हुए 19.55 बजे मंदसौर पहुँचेगी। इस ट्रेन में 11 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा एवं उज्‍जैन स्‍टेशन पर ठहराव के साथ चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09413/09414 अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के रतलाम , नागदा एवं उज्‍जैन ठहराव के साथ चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09413/09414 अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 09413 अहमदाबाद कोलकाता स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 14 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक अहमदाबाद से प्रति बुधवार को 21.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(02.45/02.55 गुरूवार), नागदा(03.40/03.45) एवं उज्‍जैन(05.10/05.15) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 15.15 बजे कोलकाता पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09414 कोलकाता अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 17 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक कोलकाता से प्रति शनिवार को 13.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(21.35/21.40 रविवार), नागदा(23.03/23.05) एवं रतलाम(00.05/00.15 सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 07.15 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, संतहिरदाराम नगर, बीना, सागर, दामोह, कटनी मुड़वाड़ा, सिंगरौली, चोपन, नगर ऊँटारी, गढ़वा रोड, डाल्‍टनगंज, बरकाकाना, बोकारो, फुसरो, चंद्रपुरा, धनबाद, आसनसोल एवं दुर्गापुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

दो जोड़ी स्‍पेशल गाडियों का पुन: परिचालन आरंभ

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से दो जोड़ी गाडि़यों का पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली दो जोड़ी स्‍पेशल गाडियों का पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है। गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

  1. गाड़ी संख्‍या 09371 इंदौर पुरी हमसफर एक्‍सप्रेस, 13 जुलाई से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति मंगलवार को चलेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 09372 पुरी इंदौर हमसफर एक्‍सप्रेस, 15 जुलाई से अगली सूचना तक पुरी से प्रति गुरूवार को चलेगी।
  3. गाड़ी संख्‍या 09016 इंदौर लिंगमपल्‍ली हमसफर एक्‍सप्रेस, 17 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति शनिवार को चलेगी।
  4. गाड़ी संख्‍या 09015 लिंगमपल्‍ली इंदौर हमसफर एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक लिंगमपल्‍ली से प्रति रविवार को चलेगी।

स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds