May 20, 2024

central minister/ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने ली केंद्रीय मंत्री की शपथ, राजनीतिक गलियाराें में ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास को लेकर शुरू हाे गई चर्चाएं

ग्वालियर,07 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रीमंडल विस्तार में राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया को जगह मिली है। सिंधिया ने मंत्रीपद की शपथ ली।

सिंधिया के मंत्री बनने से अब ग्वालियर चंबल अंचल की ताकत दाेगुनी हाे जाएगी। क्याेंकि अंचल से पहले ही नरेंद्र सिंह ताेमर माेदी कैबिनेट में शामिल हैं। ऐसे में ग्वालियर चंबल अंचल के विकास में तेजी आने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

राज्यसभा सदस्य बनने के बाद से ज्याेतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर-चंबल अंचल में सक्रियता काफी बढ़ गई थी। स्मार्ट सिटी, अमृत की याेजनाओं के साथ ही क्षेत्र विकास की अन्य याेजनाओं पर भी उनका काफी फाेकस था। फाइलाें में दफन मेट्राे के प्राेजेक्ट काे भी सिंधिया ने बाहर निकलवाया था। साथ ही मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद जिला प्रशासन ने ग्वालियर के विकास का एक ब्लू प्रिंट भी तैयार किया था।

ऐसे में आमजन व व्यापारियाें का भी मानना हैै कि सिंधिया के मंत्री बनने से विकास याेजनाओं काे रफ्तार मिलेगी। वहीं इससे प्रदेश में अंचल का कद भी बढ़ेगा। क्याेंकि अंचल से अब दाे केंद्रीय मंत्री हाे जाएंगे। वहीं राजनीतिक परिदृश्य में भी बदलाव आएगा। जिसकाे लेकर अभी से राजनीतिक गलियाराें में चर्चाएं शुरू हाे गई हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds