January 28, 2025

Soldier recruitment /उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए सैनिक भर्ती रैली 20 मार्च से 30 मार्च तक ,यहां करे पंजीयन

play groud

सैनिक भर्ती रैली में भाग लेने के लिए नौजवान 05 मार्च तक कराये पंजीयन

देवास ,04 मार्च (इ खबरटुडे)। देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर मिला है। देवास जिले में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक कुशाभाऊ ठाकरे स्‍टेडियम देवास में होगा।

सैनिक भर्ती रैली उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है। सैनिक भर्ती रैली के लिए अधिक जानकारी वेब साईट www.joinindianarmy.nic.in पर देख सकते है। नौजवान सैनिक भर्ती रैली में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन 05 मार्च से पहले कराये। नौजवान 06 मार्च से 15 मार्च 2021 के बीच ऑनलाईन एडमिट कार्ड प्राप्‍त कर सकते है।

उन्‍होंने बताया कि सैनिक भर्ती रैली के माध्‍यम से सैनिक लिपिक, सैनिक सामान्‍य ड्यूटी, सैनिक क्‍लर्क/स्‍टोरकीपर, सैनिक टेक्‍नीकल, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक वैमानीकी, सैनिक ट्रेडसमेन पदों के लिए भर्ती की जायेगी। विभिन्‍न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्‍यता एवं आयु सीमा 17 वर्ष 06 माह से 21 वर्ष एवं 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष निर्धारित है।

You may have missed