mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Ratlam : बहन की जहरीली दवाई का सेवन करने से मौत, घंटे भर बाद चचेरे भाई ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या, चार दिन पूर्व हुई थी भाई की शादी

रतलाम,25 जनवरी(इ खबर टुडे)। जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम जानकरा निवासी 15 वर्षीय नाबालिग बालिका ने शुक्रवार को अपने घर में जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। नाबालिग ने जहरीली दवाई पीने के बाद शीशी भी घर के बाहर फेंक दी थी। जब नाबालिग के परिजन घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद परिजन बालिका को बाजना स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।

इसी दौरान बालिका ने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन आधे रास्ते से वापस बालिका के शव को घर ले गए। इस घटना के करीब एक घंटे बाद पास में रहने वाले चचेरे भाई राजपाल पिता रायचंद खारेल उम्र 20 वर्ष ने घर से कुछ दूर जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के कुछ लोग जंगल में गए तो उन्हें राजपाल का शव पेड़ पर लटका दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दोनो चचेरे भाई बहन द्वारा आत्महत्या करने की बात जब गांव वालों को पता चली तो गांव में सनसनी फैल गई।

युवक द्वारा जंगल में पेड़ पर फंदा बनाकर आत्महत्या करने की सूचना पर बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री टीम के साथ मौके पर पहुंची। घटना की जांच के दौरान जब पुलिस को चचेरी बहन की भी कीटनाशक पीने से मौत की जानकारी लगी तो पुलिस ने दोनों के शव एक साथ बाजना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए। यहां पीएम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों ने बताया कि हाल ही में 20 जनवरी को राजपाल की शादी हुई थी। दोनों ने आत्महत्या क्यों की समझ नहीं आ रहा है। बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि दोनों मृतक चचेरे भाई-बहन थे। दोनों के घर आसपास ही है। दोनों के आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है।

Back to top button