December 24, 2024

अपना लक्ष्य निर्धारित करें और सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें – महापौर श्री पटेल

thumbnail

कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में छात्रावास दिवस आयोजन हुआ

रतलाम,01नवंबर(इ खबर टुडे)। विद्यार्थी शासन की सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करें, बेहतर पढ़ाई करें, खेल गतिविधियों में शामिल हों और अपना सर्वांगीण विकास करें । शासन द्वारा शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को सभी अवसर प्रदान किए जा रहे हैं । इन अवसरों का लाभ लेकर आगे बढ़ना और अपना बेहतर भविष्य निर्माण करना हर विद्यार्थी का लक्ष्य होना चाहिए ।

उक्त विचार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में आयोजित छात्रावास दिवस समारोह में महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि अपने माता-पिता एवं गुरुओं के प्रति सदैव सम्मान का भाव रखें तथा इनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करें।

उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर में विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा एवं समस्त सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतना अच्छा अवसर विद्यार्थियों को मिल रहा है। इसका पूरा लाभ लेते हुए आगे बढ़ें।

विशेष अतिथि जयवंत कोठारी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत सीख लेने का होता है । यही जीवन हमारे भविष्य की दिशा को निर्धारित करता है ।यहां विद्यार्थी अपने शिक्षा के प्रति समर्पित होकर अच्छे से अच्छा परिणाम देने का लक्ष्य रखें ।

अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती पारुल जैन ने कहा कि सभी बालिकाएं अनुशासित होकर अपने जीवन को बेहतर बनाएं । उन्होंने कहा कि कन्या शिक्षा परिसर के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं , इसका पूरा लाभ लें तथा छात्रावास में रहते हुए अच्छे से अच्छे परिणाम देने के प्रति संकल्पित रहें।

संस्था प्राचार्य गणतंत्र मेहता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि कन्या शिक्षा परिसर में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ उन्हें विभिन्न गतिविधियों से भी जोड़ा गया है। सभी विद्यार्थी अपनी शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर बेहतर भविष्य निर्माण की दिशा में प्रयासरत हैं ।

प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।अतिथियों का स्वागत गणतंत्र मेहता,वीरेंद्र सिंह राठौर ,श्रीमती मनीषा खराड़ी, छात्रावास अधीक्षक श्रीमती सीमा कनेरिया , श्रीमती सुनीता हारी सहित विद्यार्थियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

खेल गतिविधियों का भी हुआ शुभारंभ
महापौर प्रहलाद पटेल, जयवंत कोठारी , सहायक आयुक्त श्रीमती पारूल जैन ने कबड्डी मैच के साथ खेल गतिविधियों की भी शुरुआत करवाई। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें आगामी दिनों में होने वाली गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान संस्था के शैक्षणिक स्टाफ सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds