December 26, 2024

Security breach : NSA अजीत डोभाल के घर सिक्योरिटी ब्रीच, घुसपैठ की कोशिश कर रहा शख्स बोला- मुझे रिमोट से चलाया जा रहा

ajit dowal

नई दिल्ली,16फरवरी(इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर में एक शख्स ने घुसपैठ की कोशिश हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स ने सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर कार लेकर अजीत डोभाल की कोठी में घुसने की कोशिश की थी। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उस शख्स को रोककर हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में शख्स मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने के बाद शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था। वह कह रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, जांच में उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिला है। NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा CISF करती है। उनको गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है।

हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। उसका नाम शांतनु रेड्डी बताया गया है। वह नोएडा से रेड कलर की SUV कार किराए पर लेकर डोभाल के घर पहुंचा था। कार को अंदर घुसाने की कोशिश के दौरान ही रेड्डी को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस यह जानना चाहती है कि वहां आने के पीछे रेड्डी का मकसद क्या था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds