November 23, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दी 91 FM ट्रांसमीटर्स की सौगात, बोले- सरहदी इलाकों में इसका खास फोकस रहेगा

नई दिल्ली, 28अप्रैल(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में 91 एफएम रेडियो प्रसारण केंद्रों का उद्घाटन किया। देश के सीमावर्ती इलाकों और महत्वपूर्ण जिलों में एफएम रेडियो कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रसारण केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। इन प्रसारण केंद्रों के शुरू होने से देश के 35 हजार वर्ग किमी में कवरेज के साथ अतिरिक्त दो करोड़ लोगों तक रेडियो सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

पीएम मोदी के खास रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण से दो दिन पहले इन प्रसारण केंद्रों का विस्तार किया गया था। यह सभी 91 नए रेडियो प्रसारण केंद्र बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान और निकोबार द्वीप के 84 जिलों में शुरू किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में देश में जो टेक रेवोल्यूशन हुआ है उसने रेडियो और FM को नए अवतार में गढ़ा है। इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं, बल्कि ऑनलाइन FM के जरिए और पॉडकास्ट के जरिए सामने उभर कर आया है, यानी डिजिटल इंडिया ने रेडिया को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अक्सर जब हम कनेक्टिविटी की बात करते हैं तो हमारे सामने रोड, रेल, एयरपोर्ट की तस्वीर उभरती है, लेकिन हमारी सरकार ने फिजिकल कनेक्टिविटी के अलावा सोशल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर भी उतना ही जोर दिया है। हमारी सरकार कल्चरल कनेक्टिविटी और इंटलेक्चुअल कनेक्टिविटी को भी मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में हमने पद्म अवार्ड, साहित्य और कला अवार्ड के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों के असल हीरोज को सम्मानित किया है।

राजनाथ ने की SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता
नई दिल्ली में शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें भारत, चीन, पाकिस्तान, रूस, ईरान, बेलारूस के अलावा चार अन्य मध्य एशियाई देशों के रक्षा मंत्रियों ने हिस्सा लिया। एससीओ की बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अतिथि रक्षा मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात की।

You may have missed