December 23, 2024

Lok Sabha Election : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ मैदान में होंगे

kamal nath

नई दिल्ली,12मार्च(इ खबर टुडे)। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।’

इससे पहले कांग्रेस ने बीते 8 मार्च को कांग्रेस ने पार्टी की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इन लिस्ट के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से वायनाड से चुनाव लड़ने वाले हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव की सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के किसी भी प्रत्याशियों का नाम नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कांग्रेस दूसरी लिस्ट में उन उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।कांग्रेस ने पहली लिस्ट में जिन 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। उसमें 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग के हैं। जबकि बचे हुए 24 प्रत्याशी एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के हैं।

म प्र में कहां से किसे मिला टिकट
भिंड – फूल सिंह बरैया

टीकमगढ़ – पंकज अहिरवार

सतना – सिद्धार्थ कुशवाहा

सीधी – कमलेश्वर पटेल

मंडला – ओंकार सिंह मरकाम

छिदवाड़ा – नकुल नाथ

देवास – राजेंद्र मालवीय

बैतूल – रामू टेकाम

धार – राधेश्याम मूवेल

खरगोन – पोरलाल खरते

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds