रतलाम / नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली, सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित, स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर
रतलाम,30 सितंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम के स्वास्थ्य कर्मी सोमवार को बहुत प्रसन्न थे कारण था कलेक्टर श्री राजेंद्र बाथम के निर्देश पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।
स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित शिविर में नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मी सुशीलाबाई भी प्रसन्न थी, सुशील को कई दिनों से सर में दर्द और अन्य परेशानी थी जिसको लेकर वह डॉक्टर के पास जाना चाहती थी। सोमवार को आयोजित शिविर में सुशीला बाई ने भी आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके निशुल्क दवाइयां दी गई। डॉक्टर ने सेवा भाव के साथ सुशीला बाई, कमलाबाई, राधेश्याम, जुगल किशोर जैसे 200 से अधिक सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, उनको निशुल्क दवाइयां दी। स्वास्थ्य कर्मी प्रसन्न चित भाव के साथ अपने घर लौटे शासन को धन्यवाद दिया।
शिविर में महापौर प्रहलाद पटेल, एम आई सी टीम से भगत सिंह भदौरिया, निगमायुक्त हिमांशु भट्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ए पी सिंह द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 160 पुरुष एवं 150 महिलाओं को चिकित्सा और परामर्श प्रदान कर लाभान्वित किया गया। जिसमें समस्त प्रकार की चिकित्सीय जांच की गई। शिविर में स्वच्छता नोडल अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, ए पी एम श्रीमती हिना मकरानी, सिटी मैनेजर नगर निगम श्री अजय परमार द्वारा शिविर में सहयोग किया गया। जिसमें डॉ प्रभात रंजन, डॉ किरण मीणा, डॉ आसमा खान, सुपरवाइजर पुष्पा दडिंग, सुपरवाइजर शांता परमार, अर्चना बैरागी, रेखा पटेल, मोहन, दर्पण त्रिवेदी और श्री पांडे द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।