November 23, 2024

Ratlam/ दूध, आरओ वाटर, पैट्रोल, गैस सिलेंडर वितरकों की सेम्पलिंग जारी रहेगी

सभी की सैम्पलिंग होने के बाद ही निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता होगी

रतलाम,14 मई (इ खबरटुडे)। शहर में दूध विक्रेता, आरओ पानी की सप्लाई करने वाले व्यक्ति, गैस सिलेंडर वितरक एवं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल आपूर्ति का कार्य करने वाले व्यक्तियों की कोरोना सैंपलिंग का कार्य लोकेंद्र टॉकीज परिसर में निरंतर जारी रहेगा। पिछले दो दिनों दो दिनों में करीब 500 से अधिक वितरकों को अपनी सैंपलिंग करवाई है।

सैंपलिंग करवाने वालों की संख्या की अधिकता को देखते हुए सैंपलिंग का कार्य निरंतर जारी रहने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में शनिवार से बगैर नेगेटिव रिपोर्ट मैसेज के वितरण कार्य नहीं करने देने की अनिवार्यता में शिथिलता देते हुए सभी वितरकों की सैंपलिंग होने के बाद ही इस अनिवार्यता को लागू किया जाएगा।

रतलाम शहर अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक गेहलोत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम शहर में होम डिलिवरी कार्य में लगे व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से अपनी कोरोना सेंपलिंग करवानी है। इसके तहत गुरुवार को 200 से अधिक एवं शुक्रवार को 300 से अधिक दूध विक्रेता, घर-घर दूध की आपूर्ति करने वाले वितरक, गैस सिलेंडर की घर-घर आपूर्ति करने वाले वितरक, आरओ पानी का वितरण करने वाले तथा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने वाले लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि अभी भी सैंपलिंग करवाने के लिए काफी वितरक बचे हैं इसलिए आगामी दिनों में भी सैंपलिंग का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इसलिए कोई भी वितरक सैंपलिंग में जल्दबाजी न करें। पर्याप्त दूरी बनाकर एवं कोरोना निर्देश का पालन करते हुए अपनी सेंपलिंग करवाएं। उन्होंने बताया कि सभी की सैंपलिंग होने के उपरांत ही नेगेटिव रिपोर्ट वाली अनिवार्यता को लागू किया जाएगा।

You may have missed