December 24, 2024

चार मोबाईल पर एक ही आरोपी आईपीएल एवं सामान्य सट्टा करते पकड़ाया,16.32 लाख नकद बरामद

thumbnail (2)

उज्जैन,23 मई (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार) ।नीलगंगा थाना क्षेत्र के हाटकेश्वर कालोनी में सट्टा घर पर दबिश के दौरान पुलिस ने 16 लाख 32 हजार रूपए नकद बरामद किए हैं।एक ही आरोपी 4 मोबाईल पर यहां आईपीएल एवं सामान्य सट्टा करते पकड़ा गया है।आरोपी के खिलाफ द्रुत अधिनियम के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

सीएसपी माधवनगर विनोद कुमार मीणा के अनुसार हाटकेश्वर कालोनी निवासी चंद्रकांत इसरानी35 वर्ष के मकान पर सट्टा होने की जानकारी मुखबिर से मिली थी।का्रईम ब्रांच एवं थाना पुलिस के साथ सोमवार को अपरान्ह के समय बताए गए मकान पर पुलिस टीम ने दबिश दी । दबिश के दौरान आरोपी के पास से 16.32 लाख रूपए नकदी सहित,4 मोबाईल एक केल्क्यूलेटर और सट्टे में उपयोग की जा रही एक सामान्य कार बरामद की है।

आरोपी खूद के मकान में ही सट्टा संचालित कर रहा था। आरोपी चारों मोबाईल पर आईपीएल एवं सामान्य सट्टे का उतारा करते पकड़ा गया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ द्रुत अधिनियम के साथ ही 151 मे कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।

कैसीनो ऑनलाइन गेम पर सट्टा खेलते एक धराया एक फरार-
महाकाल थाना पुलिस ने आनलाईन केसीनों गेम पर सट्टा खेलते एक आरोपी से 01 मोबाइल सहित नकदी 11,500 रूपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।उसका साथी फरार हो गया। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के अनुसार पुलिस टीम को सर्कल भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति बेगमबाग ब्रिज के नीचे कब्रिस्तान के सामने मोबाइल से कैसीनो ऑनलाइन गेम पर सट्टा लगा कर हार जीत का दाव खेल कर अवैध लाभ कमा रहे हैं।

मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई।ब्रिज के नीचे पहुंचने पर दो व्यक्ति मोबाइल में सट्टा चलाते दिखे, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे उन्हें हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। उक्त में से एक आरोपी को पकड़ लिया गया, एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

आरोपी की तलाशी लेते उसके कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल प्राप्त हुआ, जिसे चेक करते मोबाइल में कैसीनो ऑनलाइन सट्टे करने की आईडी एवं गेम किंग ऑफ इंडिया की वेबसाइट खुली हुई पाई गई जिसमें आरोपी हार जीत का दाव लगाकर सट्टा लगा रहा था।

उक्त आरोपी के कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल कीमती लगभग ₹10,000 व नगदी 1,500 रुपए जप्त किए गए।आरोपी गण का कृत्य पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 4(क), 34,109 भादवि, तथा 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 306/2022 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds