December 26, 2024

Ukraine Crisis : यूक्रेन पर 72 घंटे में रूस का कब्‍जा, 50 हजार लोगों की होगी मौत, अमेरिका ने दी ‘प्रलय’ की चेतावनी

rus

कीव,07फरवरी (इ खबरटुडे)। रूस और यूक्रेन में सीमा पर जारी भारी तनाव के बीच अमेरिका ने चेतावनी दी है कि पुतिन की सेना अगर चाहे तो मात्र 72 घंटे में यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्‍जा कर सकती है। अमेरिकी सेना के चेयरमैन ऑफ जॉइंट चीफ्स ऑफ स्‍टाफ जनरल मार्क मिली ने कहा कि यूक्रेन पर रूस अगर हमला करता है तो यूक्रेन के 15 हजार सैनिकों और रूस के 4000 सैनिकों की मौत हो सकती है। वहीं एक अन्‍य खुफिया आकलन में चेतावनी दी गई है कि इस हमले की चपेट में आने से 50 हजार आम लोगों की मौत हो सकती है।

जनरल मार्क मिली ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि रूसी सेना अगर अपनी ताकत से हमला करते तो यूक्रेन पर मात्र 72 घंटे में कब्‍जा कर सकती है। मार्क मिली की इस डरावनी चेतावनी के बाद अमेरिका के कई सांसदों ने इस बात पर चिंता जताई कि बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन के मामले में तेजी से सैन्‍य सहायता देने के लिए आगे नहीं आई। इसमें एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलें और रॉकेट लॉन्‍चर सिस्‍टम शामिल है ताक‍ि वह खुद ही अपनी रक्षा रूस से कर सके।

यूक्रेन पर ‘किसी भी दिन’ हमला कर सकता है रूस: सुलिवन
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने चेतावनी दी है रूस यूक्रेन पर ‘किसी भी दिन’ हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि संघर्ष की शुरुआत हुई तो मानवता को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार की यह दूसरी चेतावनी है। इसके पहले अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि रूस ने महीने के मध्य तक अपनी मंशा के अनुरूप कम से कम 70 फीसदी सैन्य साजोसामान एकत्र कर लिया था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इसका मकसद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ हमला करने का विकल्प मुहैया कराना है।

सुलिवन ने कहा, ‘अगर युद्ध छिड़ता है, तो यूक्रेन को बड़ी मानवीय कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन अपनी तैयारियों और प्रतिक्रिया के आधार पर हमारा विश्वास है कि रूस को भी इसके लिए रणनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी।’ उन्होंने सीधे तौर पर उन खबरों का जिक्र नहीं किया जिसके मुताबिक वाइट हाउस ने सांसदों को जानकारी दी है कि रूस आक्रमण करके कीव पर त्वरित कब्जा कर सकता है जिसमें 50,000 लोग हताहत हो सकते हैं। सुलिवन ने कहा कि अब भी एक राजनयिक समाधान संभव है। प्रशासन ने हाल के दिनों में चेतावनी दी थी कि रूस तेजी से यूक्रेन के क्षेत्र पर आक्रमण करने का इरादा रखता है।

यूक्रेन ने अमेरिका की ‘प्रलय की चेतावनी’ को खारिज कर दिया
इस बीच यूक्रेन ने अमेरिका के इस डरावने दावे को खारिज कर दिया है। यूक्रेन अमेर‍िकी चेतावनी को कम करके दिखाते हुए कहा कि वह ‘प्रलय की चेतावनी’ में विश्‍वास नहीं करता है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दमयत्रो कुलेबा ने अमेरिकी दावे पर सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा, ‘हम इस प्रलय की भविष्‍यवाणी पर भरोसा नहीं करते हैं। अलग-अलग राजधानियों के लिए अलग-अलग परिदृश्‍य हैं लेकिन यूक्रेन किसी भी घटनाक्रम के लिए तैयार है।’ उन्‍होंने कहा कि हमारे पास आज मजबूत सेना है, दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। हमें नहीं बल्कि हमारे दुश्‍मन को हमसे डरने की जरूरत है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds