mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Crime news: देरी से खाना लेकर पहुंची पत्नी की गला दबाकर हत्या, शव खेत पर ही छोड़कर भागा पति

मुरैना,,07फरवरी (इ खबरटुडे)। पति को खाना देने के लिए खेत पर देरी से पहुंची पत्नी को इसकी कीमत जान देकर चुकान पड़ी। गुस्साए पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और खेत में शव छोड़कर भाग गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की है। रात 10 बजे शंकुलता अपने मातादीन को खेत पर खाना देने के लिए गई थी। रोज की अपेक्षा रविवार को थोड़ी देर हो गई थी। पति मातादीन ने खाना लेट लेकर आने को लेकर पत्नी से पहले गाली-गलौज की। इस बात पर दोनों में बहस होने लगी। बात इतनी आगे बढ़ गई कि मातादीन ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया। वह गला तब तक दबाए रहा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गया। उसके मरने के बाद वह उसकी लाश को खेत पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

पति ने पत्नी को मारने के बाद चचेरे भाई को इस बात की जानकारी दे दी। घटना के बाद लोगों ने कैलारस थाना पुलिस को सूचना की। सूचना के बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया है कि मातादीन व उसकी पत्नी शकुन्तला में आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। इसी झगड़े के कारण मातादीन घर पर कम रहता था और अपना वक्त खेत पर बिताता था।

Related Articles

Back to top button