December 27, 2024

Out of the party: मांझी की जुबान काटने पर किया था 11 लाख रुपये का एलान, अब भाजपा ने किया पार्टी से बाहर

JITAN

पटना,22 दिसंबर(इ खबर टुडे)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपये देने का एलान करने वाले भाजपा नेता गजेंद्र झा को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी ने इस कार्रवाई को लेकर कहा है कि किसी के लिए भी अमर्यादित भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिंसा की बात पार्टी में स्वीकार्य नहीं है। दरअसल, जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद भाजपा नेता गजेंद्र झा ने एलान किया था कि मांझी की जुबान काटने वाले को वे 11 लाख रुपये देंगे। 

भाजपा ने गजेंद्र झा से 15 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा था लेकिन गजेंद्र अपने बयान पर टिके रहे। वहीं इस मामले में पार्टी के स्थानीय स्तर के नेता ने कहा कि   पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संदर्भ में गजेंद्र झा का दिया गया बयान अमर्यादित है। यह बयान अनापेक्षित होने के कारण पार्टी के अनुशासन के सर्वथा विपरीत है। 

मांझी ने दिया था विवादित बयान
भुइयां मुसहर सम्मेलन में जीतन राम मांझी ने कहा कि आजकल गरीब तबके के लोगों में धर्म की परायणता ज्यादा आ रही है। सत्यनारायण भगवान की पूजा का नाम हम लोग नहीं जानते थे। *** अब हर टोला में हम लोगों के यहां सत्यनारायण भगवान पूजा होती है। इतना भी शर्म लाज नहीं लगता है कि पंडित *** आते हैं और कहते हैं कि कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां…बस कुछ नकद दे दीजिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds