July 1, 2024

Online Fraud : आनलाइन धोखाधडी की शिकार हुई रिटायर्ड शिक्षिका,फोन पे के माध्यम से उडाए 43 हजार

रतलाम,12 मई (इ खबरटुडे)। मोबाइल फोन के पेमेन्ट एप के माध्यम से आनलाइन धोखाधडी के नित नए किस्से सामने आ रहे है। ताजा किस्सा शासकीय स्कूल से रिटायर्ड एक शिक्षिका का है,जिसे अज्ञात आरोपियों ने आनलाइन धोखाधडी का शिकार बनाया। ठगों ने फोन पे एप के जरिये महिला के बैैंक खाते से 43 हजार रु. से अधिक राशि उडा ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजूला पिता स्व.चन्द्रशेखर नांदेचा ने बताया कि विगत 9 मार्च को वह कस्तूरबा नगर स्थित अपने घर पर थी कि शाम को उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने काल कर उसे फोन पे के माध्यम से एक हजार रु. भेजने की बात कही। पहले तो पीडीता ने तीन चार बार काल रिसीव ही नहीं की,लेकिन लगातार फोनकाल आती रही तो आखिरकार उसने फोन रिसीव कर ही लिया। फोन करने वाले ने पीडीता को बताया कि उनके फोन पे एप पर एक हजार रु. भेजे गए है जिसे उन्होने रिसीव नहीं किया है। काल करने वाले व्यक्ति ने सुश्री नांदेचा से कहा कि वे अपने मोबाइल में उनके बताए अनुसार प्रक्रियाएं करेंगी तो एक हजार रु. उनके खाते में आ जाएंगे।

सुश्री नांदेचा ठगों की बातों में आ गई और उनके निर्देशों के मुताबिक मोबाइल चलाने लगी। थोडी ही देर में उनके बैैंक एकाउण्ट में रुपए कम होने लगे। पहले तीन बार एक एक हजार रु. उनके खाते से कम हुए और चौथी बार में तो सीधे 39986 रु. उनके खाते से निकल गए। सुश्री नांदेचा ने जब काल करने वाले से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि गलती से ऐसा हो गया है। थोडी ही देर में उनके रुपए फिर से खाते में जमा हो जाएंगे।

सुश्री नांदेचा को इन बातों पर शक हुआ और उन्होने फौरन काल काट दी। साथ ही उन्होने अपनी बैैंच को भी इस बारे में जानकारी देते हुए अपने खाते के लेन देन पर रोक लगवा दी। लेकिन तब तक उनके बैैंक खाते से 43 हजार 985 रु. निकल चुके थे। सुश्री नांदेचा ने इस पूरी धोखाधडी की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने पर दर्ज कराई है।

पुलिस ने मो.न.8282811290 और 7602770488 के धारकों के विरुद्ध धोखाधडी की धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

You may have missed