Ratlam news : त्रिस्तरीय पंचायत राज के तहत आरक्षण कार्रवाई संपन्न, स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ शहर विधायक काश्यप के करकमलों से किया गया
रतलाम,25मई(इ खबर टुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत राज्य के तहत रतलाम जिले के लिए विभिन्न पदों हेतु आरक्षण की कार्यवाही बुधवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
संपन्न की गई प्रक्रिया में जिला पंचायत रतलाम के 16 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लॉटरी द्वारा कार्यवाही संपन्न की गई। इसमें जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 रतलाम अनारक्षित महिला के लिए रहा। क्रमांक 2 रतलाम अनारक्षित, क्रमांक 3 रतलाम अनुसूचित जनजाति, क्रमांक 4 रतलाम अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक 5 आलोट अनुसूचित जाति महिला, क्रमांक 6 आलोट अनारक्षित महिला, क्रमांक 7 आलोट अनारक्षित महिला, क्रमांक 8 जावरा अनारक्षित महिला, क्रमांक 9 जावरा अनारक्षित, क्रमांक 10 जावरा अनुसूचित जाति, क्रमांक 11 पिपलोदा अनारक्षित, क्रमांक 12 पिपलोदा अनारक्षित, क्रमांक 13 बाजना अनुसूचित जनजाति, क्रमांक 14 बाजना अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक 15 सैलाना अनुसूचित जनजाति तथा क्रमांक 16 सैलाना अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया।
इसी प्रकार जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण के तहत जनपद पंचायत रतलाम अनारक्षित, जनपद पंचायत आलोट अनारक्षित महिला, जनपद पंचायत पिपलोदा अनारक्षित, जनपद पंचायत जावरा अनुसूचित जाति महिला, जनपद पंचायत बाजना अनुसूचित जनजाति तथा जनपद पंचायत सैलाना अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुआ।
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
रतलाम जिले में मेडिकल कॉलेज में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ शहर विधायक चैतन्य काश्यप, म.प्र. चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. राजेश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, निर्मल कटारिया, बजरंग पुरोहित, म.प्र. कैंसर सोसायटी सदस्य अशोक अग्रवाल, राज्य रेडक्रॉस समिति सदस्य महेंद्र गादिया, गोविंद काकानी, प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, कृष्णा सोनी, डॉ. अंशुल चौहान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, डीएचओ डॉ. गौड, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, डीपीएम डॉ. अजहर अली, लाकेश वैष्णव आदि की उपस्थिति में किया गया।
मुख्य अतिथि शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में रतलाम शहर में दूसरी बार स्वास्थ्य मेले का आयोजन बडी सफलता है। स्वास्थ्य मेला और संजीवनी क्लिनिक मुख्यमंत्रीजी की स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता को प्रकट करते हैं। श्री काश्यप ने डब्लूएचओ द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को सबसे बेहतर बताने के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि रतलाम के मेडिकल कॉलेज में कोविड काल के दौरान पूरे समय सेवाऐं दी गई। मेडिकल कॉलेज में कोविड काल में कभी भी ताला नहीं लगा बल्कि दिन-रात अनवरत समर्पण भाव से सेवाऐं प्रदान की गई। उन्होने मेडिकल में यथाशीघ्र आपीडी सेवाऐं प्रारंभ किए जाने की बात कही।
डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही आपीडी सेवाऐं प्रारंभ कर दी जाएगी। डॉ. राजेश शर्मा ने राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। डीपीएम डॉ. अजहर अली ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सको द्वारा चिकित्सा सेवाऐं प्रदान की जा रही है। संचालन श्री आशीष चौरसिया ने किया। आभार सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने माना।
स्वास्थ्य मेले के दौरान 854 मरीजों को स्वास्थ्य और चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आयोजित होने वाले मेले में 26 मई को भी चिकित्सा जॉच एवं परामर्श सेवाऐं प्रात: 10 बजे से उपलब्ध कराई जाऐगी। 26 मई को सुपर स्पेसिलिटी सेवाओं के अंतर्गत वडोदरा के डॉ. गौरव नाहर यूरो सर्जन प्रोस्टेट एवं किडनी स्पेस्लिस्ट उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त समस्त प्रकार की गंभीर एवं सामान्य बीमारियों के जॉच उपचार की सेवाऐं उपलब्ध रहेगी। नागरिक मेडिकल कॉलेज में 26 मई को उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।